A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड ग्रैमी विजेता जॉन प्राइन आए कोरोना वायरस की चपेट में, 73 साल की उम्र में हुआ निधन

ग्रैमी विजेता जॉन प्राइन आए कोरोना वायरस की चपेट में, 73 साल की उम्र में हुआ निधन

अमेरिकी गायर जॉन प्राइन का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

john prine- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM जॉन प्राइन

ग्रैमी विजेता जॉन प्राइन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। जॉन कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और मंगलवार को उनका निधन हो गया है। 3 अप्रैल को जॉन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते बताया था कि सिंगर आठ दिन से वैंटिलेटर पर हैं और उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया हो गया है।

जॉन को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब उनकी स्थिति गंभीर थी। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था कि कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद जॉन को 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आपको बता दें जॉन लंबे समय से बीमार थे उन्हें फेफड़ों में कैंसर भी था। पहले उनकी गर्दन और फेफड़ों की सर्जरी भी की जा चुकी थी।

जॉन का जन्म 10 अक्टूबर 1946 को इलिनोइस के मेयवुड में हुआ था। प्राइन पहले शौक के तौर पर गाना गाते थे और गिटार बजाते थे। बाद में वह शिकागो फोक में शामिल हो शामिल हो गए।