फुटबॉल खिलाड़ी वायने रूनी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकीं टीवी प्रस्तोता-डिजाइनर कोलीन रूनी एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। उन्हें एक खरोंच तक नहीं आई है। वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, दुर्घटना कोलीन के घर के पास हुई, जहां वह अपने चार बेटों के साथ रहती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कोलीन सुरक्षित हैं और वह बाल-बाल बच गईं। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, "कोलीन के साथ बुरा हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अपनी पारिवारिक कार चला रही थीं। सौभाग्य से उन्हें एक खरोंच तक नहीं आई।"
उन्होंने बताया, "जाहिर तौर पर कोलीन उस वक्त हिल गई, लेकिन वह शुक्रगुजार हैं कि उन्हें चोट नहीं आई है।"
Also Read:
वरुण धवन, विक्की कौशल- यामी गौतम ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर किया लाइव परफॉर्म, देखें तस्वीरें और वीडियो
साक्षी भट्ट के रिसेप्शन से आलिया भट्ट, शाहरुख खान और रणवीर सिंह की तस्वीरें हो रही हैं वायरल
Republic Day 2019: विक्की कौशल, अजय देवगन सहित बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं