बीजिंग: हॉलीवुड अभिनेता क्रिस प्रैट बीजिंग में अपनी आने वाली फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के प्रचार के लिए एक रिक्शा चलाते देखने गए। उनके साथ उनकी सह-अभिनेत्री ब्रॉयस डलास होवार्ड भी थीं। एक बयान में कहा गया कि वे दोनों ने इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस में शरीक हुए। वे दोनों रिक्शा चलाने का मिलकर लुत्फ उठाते देखे गए।
क्रिस ने ब्रॉयस को बैठाकर रिक्शा चलाने का निर्णय लिया, इसलिए वह यात्री सीट से उतरे और स्वयं रिक्शा चलाना शुरू कर दिया।
'जुरासिक वर्ल्ड' में भारत के मंझे हुए अभिनेता इरफान खान जुरासिक पार्क के मालिक 'साइमन मसरनी' की भूमिका निभा रहे हैं। इरफान प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं हो सके। वह बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इंफर्नो' की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसमें मशहूर हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भी हैं।