A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड जब कोकीन रखने के आरोप में हिरासत में लिए गए थे चार्ली हीटन, जिंदगी पर इस तरह पड़ा था असर

जब कोकीन रखने के आरोप में हिरासत में लिए गए थे चार्ली हीटन, जिंदगी पर इस तरह पड़ा था असर

चार्ली हीटन ने हाल ही में मादक पदार्थ रखने के आरोप में हिरासत में लिए जाने की घटना को अपने लिए एक भयावह अनुभव बताया है। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, कथित रूप से मादक पदार्थ रखने के आरोप में ब्रिटिश अभिनेता हीटन के...

Charlie- India TV Hindi Charlie

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता चार्ली हीटन ने हाल ही में मादक पदार्थ रखने के आरोप में हिरासत में लिए जाने की घटना को अपने लिए एक भयावह अनुभव बताया है। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, कथित रूप से मादक पदार्थ रखने के आरोप में ब्रिटिश अभिनेता हीटन के अमेरिका में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई, जिसकी वजह से वह नेटफ्लिक्स के शो 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के दूसरे सीजन के प्रीमियर में शामिल नहीं हो पाए थे। इस घटना के 5 महीने बाद उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।

हीटन ने इस मामले में मीडिया में मिली सुर्खियों और उन्हें वापस ब्रिटेन भेजे जाने को लेकर फ्लॉन्ट पत्रिका से बात की। अभिनेता ने कहा, "यह भयावह था। यह बस बहुत डरावना अनुभव था।" उन्होंने कहा, "यह मुश्किल था। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि मैं इस तथ्य को समझ ही नहीं पाया कि मैं मशहूर हूं।“

उन्होंने आगे कहा, “जब काम करने के दौरान कुछ ऐसा होता है और आपकी निजी जिंदगी पर असर पड़ता है..तो आप एक तरह से खुद को कमजोर महसूस करते हैं। अचानक से यह बहुत बड़ी कहानी बन गई और वास्तव में इस मामले ने कुछ ज्यादा ही तूल पकड़ लिया।" गौरतलब है कि हीटन पिछले साल अक्टूबर में लॉस एंजेलिस हवाईअड्डे पर कोकीन रखने के आरोप में हिरासत में लिए गए थे।