लास वेगास: हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने बेहतरीन गानों से दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनाई है। दर्शक उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं। लेकिन हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हो गया कि उन्हें अपने फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा। दरअसल एक लाइव शो के ब्रिटनी को वार्डरोब माल्फंक्शन का सामना करना पड़ा। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लैनेट हॉलीवुड रिसॉर्ट एंड कसीनो में प्रस्तुति देने के दौरान उनका टॉप खुल गया।
इसे भी पढ़े:-
जब स्पीयर्स मशहूर गायकों जोआन जेट और ब्लैकहार्ट के गीत 'आई लव रॉक एंड रॉल' पर प्रस्तुति दे रही थीं तो अचानक उनका टॉप खुल गया। हालांकि दो पेशेवर नर्तक फौरन उनकी मदद करने के लिए आगे आएं और उनके टॉप को बांधा।
इससे पहले भी ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ ऐसा वाकया हो चुका है। 'गिम्मे मोर' गाने पर प्रस्तुति देने के दौरान ऐसा ही होने पर पुरुष नर्तकों ने उन्हें अपना शर्ट दिया था। लेकिन इस मामले में ब्रिटनी उन्होंने यहां खुद को संभाले रखा। उनकी हिम्मत की प्रशंसा करनी होगी कि उन्होंने इस घटना से प्रभावित हुए बिना ब्रिटनी ने अपनी प्रस्तुति नहीं छोड़ी और उन्होंने गाना जारी रखा।