लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली पिछले दिनों अपनी तलाक की खबरों के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इनके अलग होने के कई कारण मीडिया में आए थे। अब पिट ने जोली पर बच्चों के संरक्षण मामले को लेकर उन पर पलटवार किया है। दोनों के बीच की लड़ाई बढ़ती ही जा रही है। पिट की टीम ने कैलिफोर्निया की अदालत में जो कागजात दाखिल किए हैं उसमें उन्होंने यह आरोप लगाया है कि जोली ने हाल ही में अदालत में दायर किए गए इस मामले के दौरान बच्चों के संरक्षण से संबंधित समझौते का पूरा विवरण सबके सामने सार्वजनिक रूप से जाहिर कर दिया।
इसे भी पढ़े:-
दावे के अनुसार, जोली पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और थेरेपिस्ट के बारे में सार्वजनिक रूप से खुलासा कर दिया। अभिनेत्री खुद को संवेदनशील जानकारी जाहिर करने से नहीं रोक सकी हैं। उनका खुद पर कोई नियंत्रण नहीं है।
कागजात के मुताबिक, बच्चों के हित में समझौता होने के बाद भी जोली ने इसकी अनदेखी की है। अभिनेता ने न्यायाधीश रिचर्ड जे. बर्ज से इस मामले के दस्तवेजों को सील करने का अनुरोध किया है।
सुनवाई 17 जनवरी को होनी है-
जोली के करीबी सूत्र ने एक वेबसाइट को बताया, यह जोड़ा दस्तावेजों को सील करने पर राजी हो गया था और पिट द्वारा अनावश्यक रूप से ऐसे कागजात पेश किए गए हैं। हालांकि, पिट की टीम के एक सूत्र ने कहा, "अगर दोनों इस पर राजी हो गए होते तो फिर 17 जनवरी की सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ती।"