A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड एंजेलिना से तलाक के बाद पहली बार रेड कार्पेट पर दिखे ब्रैड पिट

एंजेलिना से तलाक के बाद पहली बार रेड कार्पेट पर दिखे ब्रैड पिट

ब्रैड पिट पिछले दिनों एंजेलिना जोली के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। दोनों लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद से ही ब्रैड को किसी इवेंट में नहीं देखा गया।

brad pitt- India TV Hindi brad pitt

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट पिछले दिनों एंजेलिना जोली के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। दोनों लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद से ही ब्रैड को किसी इवेंट में नहीं देखा गया। लेकिन हाल ही में तलाक के बाद पहली बार वह रेड कार्पेट पर दिखे। पिट फिल्म 'मूनलाइट' की प्राइवेट स्क्रीनिंग में अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स के साथ शामिल हुए। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपनी नई फिल्म 'एलाइड' के आधिकारिक प्रीमियर में भी बुधवार को अभिनेत्री मारिआन कोटिलार्ड के साथ शामिल हुए, जिनके साथ उनके कथित प्रेम संबंध पिछले दिनों सुर्खियों में थे।

इसे भी पढ़े:- एंजेलिना और ब्रैड अस्थायी रूप से बच्चों की कस्टडी लेने को राज़ी

जोली ने पिट से तलाक के लिए सितंबर में अर्जी दी थी, जिसके बाद पिट और कोटिलार्ड के अफेयर को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी। खबरों के अनुसार जोली व पिट के बीच अनबन की वजह भी कोटिलार्ड को ही बताया गया था। हालांकि बाद में कोटिलार्ड ने एक बयान जारी पिट के साथ अपने संबंधों से इनकार किया था। इसके बाद भी जोली और पिट के अलग होने की कई वजहें सामने आईं।

जोली द्वारा तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद पारिवारिक स्थिति का हवाला देते हुए पिट टेरेंस मैलिएक की फिल्म 'वॉइज ऑफ टाइम' के प्रीमियर में नहीं शामिल हुए थे।