A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड ब्लड ब्रदर्स बैंड कोरोना मरीजों के लिए फंड जुटा रहा

ब्लड ब्रदर्स बैंड कोरोना मरीजों के लिए फंड जुटा रहा

बैंड के इन सदस्यों ने कोरोनावायरस मरीजों के लिए फंड जुटाने का फैसला किया है।

<p>ब्लड ब्रदर्स बैंड...- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA ब्लड ब्रदर्स बैंड कोरोना मरीजों के लिए फंड जुटा रहा

मुंबई: ब्लड ब्रदर्स बैंड कोरोनावायरस महामारी के बीच अपने नए गाने 'होप' के जरिए फंड जुटा रहा है। बैंड में वोकल और गिटार पर ख्यात देसाई, रिदम गिटार पर स्नेहल देसाई, बास पर जगदीश जेठवा, ड्रम पर द्रोण देसाई और कीबोर्ड पर कौशिक श्रीनिवास हैं। बैंड के इन सदस्यों ने कोरोनावायरस मरीजों के लिए फंड जुटाने का फैसला किया है।

ख्यात ने कहा, "मुझे लगता है कि हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार मदद करने के लिए आगे आ सकता है और हम भी अपने सिंगल 'होप' के साथ ऐसा कर रहे हैं। हम स्ट्रीमिंग के जरिए जहां से भी फंड जुटा पाते हैं, कोविड रिलीफ फंड के लिए राशि देंगे।"

बैंड को उनके डेब्यू एल्बम 'इथिरियल' के लिए जाना जाता है।