A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड 'अश्लील' नाम के चलते रूस में इस ऐक्ट्रेस की फिल्म का पोस्टर बैन

'अश्लील' नाम के चलते रूस में इस ऐक्ट्रेस की फिल्म का पोस्टर बैन

मिला कुनिस हॉलीवुड की सबसे नामचीन ऐक्टर्स में से एक हैं लेकिन रूस में उनके नाम के ही चलते उनकी फिल्म बैड मॉम्स के पोस्टर पर बैन लग गया है। रूस में इस ऐक्ट्रेस के आखिरी नाम का रूस में कुछ और ही मतलब निकाला जाता है।

Poster of Bad Moms- India TV Hindi Poster of Bad Moms

मॉस्को: मिला कुनिस हॉलीवुड की सबसे नामचीन ऐक्टर्स में से एक हैं लेकिन रूस में उनके नाम के ही चलते उनकी फिल्म बैड मॉम्स के पोस्टर पर बैन लग गया है। रूस में इस ऐक्ट्रेस के आखिरी नाम का रूस में कुछ और ही मतलब निकाला जाता है। यही कारण है कि एक रूसी ऐड एजेंसी ने इस फिल्म के पोस्टर लगाने से मना कर दिया है। (देखें, 'बैड मॉम्स' का ट्रेलर)

दरअसल, रूस में सेंट पीटर्सबर्ग की ऐड एजेंसी ने ‘बैड मॉम्स’ फिल्म के पोस्टर लगाने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि फिल्म के पोस्टर पर लिखे एक वाक्य का रूसी भाषा में अश्लील मतलब निकल रहा है। इस पोस्टर में लिखा गया है, ‘क्या आप कुछ कुनिस चाहते हैं?’ और मिला कुनिस के नाम का आखिरी हिस्सा 'कुनिस' ही इस ऐड एजेंसी के लिए परेशानी का सबब है। रूसी भाषा में कुनिस का मतलब 'ब्लोजॉब्स' होता है।

रूस में इस फिल्म की डिस्ट्रिब्यूटर वोल्गा ने इस खबर पर किसी प्रकार का रिऐक्शन देने से इनकार कर दिया। कंजर्वेटिव पार्टी के सेंट पीटर्सबर्ग के विधायक विटाले मिलीनोव ने ऐड एजेंसी की तारीफ करते हुए कहा कि उसने 'शहर की इज्जत बचा ली।' मिलीनोव ने कहा, ‘हम वितरक की राय और हितों के बारे में कम परवाह नहीं कर सकते। सेंट पीटर्सबर्ग एक सांस्कृतिक राजधानी है और आप यहां हर तरह का कूड़ा लाकर नहीं डाल सकते।’

रूस की एक प्रमुख टीवी चैनल ने 'बैड मॉम्स' का ट्रेलर अडल्ट सामग्री होने के कारण दिन के समय दिखाने से इनकार किया है। इस कॉमेडी फिल्म में अभिनेता क्रिस्टन बेल और कैथरीन हान ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म रूस में 1 सितंबर को रिलीज हो चुकी है।