A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड फिर टला 'अवतार' का सीक्वल

फिर टला 'अवतार' का सीक्वल

फिल्म-निर्देशक जेम्स कैमरून ने बताया कि 'अवतार' का सीक्वल फिर टाल दिया गया है।

avtar - India TV Hindi avtar
लॉस एंजेलिस: फिल्म-निर्देशक जेम्स कैमरून ने बताया कि 'अवतार' का सीक्वल फिर टाल दिया गया है। कैमरून ने टोरंटो स्टार के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "फिल्म 2018 में नहीं आएगी। हमने फिल्म रिलीज की घोषणा नहीं की।"

फिल्म की रिलीज में देरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "लोगों को समझना चाहिए कि हम 'अवतार 2' नहीं बना रहे, बल्कि अवतार 2, 3, 4 और 5 बना रहे हैं। यह महाकाव्य उपक्रम है। यह थोड़ा अलग है।"

कैमरून के स्टूडियो के सहयोग से 2009 के विज्ञान आधारित महाकाव्य यूबीसॉफ्ट ने एक नया वीडियो गेम बनाया। यूबीसॉफ्ट वीडियो गेम बनाने वाली एक कंपनी है।

'अवतार' दुनियाभर में रोमांचक और अनोखे ढंग से विस्तारित होने की संभावना है।