नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने भारत में 10वें दिन में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म तो मोटी कमाई कर ही रही है फिल्म से जुड़े सितारों ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए मोटी रकम ली है। सिर्फ इतना ही नहीं दिन पर दिन फिल्म दूसरे हॉलीवुड फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ट्विट किया है कि हॉलीवुड फिल्म अवतार को पीछे करते हुए यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से सबसे नंबर वन पर आ गया है।
बॉक्स ऑफिस पर मार्बल स्टूडियो की हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' की बंपर कमाई जारी है। फिल्म दूसरे वीकेंड तक भारतीय बॉक्सऑफिस पर 312. 95 करोड़ रुपए कमा चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 26 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले सप्ताह जहां 260 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं, दूसरे वीकेंड (शुक्रवार, शनिवार, रविवार) 52.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
लीज से अब तक हर दिन का कलेक्शन
दिन कमाई
शुक्रवार (26 अप्रैल) 53.60 करोड़ रुपए
शनिवार (27 अप्रैल) 52.20 करोड़ रुपए
रविवार (28 अप्रैल) 52.85 करोड़ रुपए)
सोमवार (29 अप्रैल) 31.05 करोड़ रुपए
मंगलवार (30 अप्रैल) 26.10 करोड़ रुपए
बुधवार (1 मई) 28.50 करोड़ रुपए
गुरुवार (2 मई) 16.10 करोड़ रुपए
शुक्रवार (3 मई) 12.50 करोड़ रुपए
शनिवार (4 मई) 18 करोड़ रुपए
रविवार (5 मई) 21.75 करोड़ रुपए
टोटल 312.95 करोड़ रुपए
इंडिया में 300 करोड़ का बैंचमार्क छूने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म
'एवेंजर्स एंडगेम' इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने और 300 करोड़ रुपए का बैंचमार्क छूने वाली वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। खास बात यह है फिल्म ने टॉप पर मौजूद अपनी ही सीरीज की पिछली फिल्म 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर' को पटखनी दी है, जिसने इंडिया में 227.43 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
'एवेंजर्स एंडगेम' दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड तक वर्ल्डवाइड 1.569 बिलियन डॉलर (करीब 10880 करोड़ रुपए) कमा लिए हैं, जो कि पहले से दूसरे पायदान पर मौजूद 'टाइटैनिक' (1997) की कमाई 1.258 बिलियन डॉलर (करीब 8723.7 करोड़ रुपए) से ज्यादा है। लिस्ट में पहले स्थान पर अभी 2.187 बिलियन डॉलर (करीब 15156 करोड़ रुपए) के कलेक्शन के साथ 'अवतार' (2009) टॉप पर है।