A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड एंजेलिना जोली हुईं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से प्रभावित, बांधे तारीफों के पुल

एंजेलिना जोली हुईं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से प्रभावित, बांधे तारीफों के पुल

एंजेलिना जोली ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दुनियाभर के दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। लेकिन इन दिनों वह किसी और से काफी प्रभावित नजर आई है। दरअसल उन्होंने हाल ही में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तारीफ की है। एंजेलिना ने उन्हें भविष्य की परवाह करने वाली एक प्यारी महिला कहा है।

Angelina Jolie- India TV Hindi Angelina Jolie

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा एंजेलिना जोली ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दुनियाभर के दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। लेकिन इन दिनों वह किसी और से काफी प्रभावित नजर आई है। दरअसल उन्होंने हाल ही में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तारीफ की है। एंजेलिना ने उन्हें भविष्य की परवाह करने वाली एक प्यारी महिला कहा है। अंग्रेजी वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, जोली ने वन संरक्षण के महत्व को दर्शाने के लिए अफ्रीका में पेड़ लगाने में मदद के लिए महारानी की प्रशंसा की है।

उन्होंने महारानी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों मैडोक्स (16), पैक्स (14), जाहरा (12), शिलोह (11) और जुड़वा बच्चों विवियन व नॉक्स (9) को इस परोपकारी काम की सीख देने के लिए 91 वर्षीय महारानी से प्रेरित हैं। 'द क्वीन्स ग्रीन प्लैनेट' नाम की एक नए डॉक्युमेंट्री में जोली ने कहा, "यहां आकर और अपने बच्चों से यह कहकर कि, 'इसलिए पेड़ लगाना जरूरी है' मैं उन्हें (अपने बच्चों को) एक बड़ा संदेश दे सकती हूं।"

'द क्वीन्स ग्रीन प्लैनेट' पर्यावरणीय परियोजना द क्वीन्स कैनोपी को दर्शाती है, जिसका मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रयास में राष्ट्रमंडल के सभी देशों को एक साथ लाना है।