A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड मेरा लगातार यौन शोषण हुआ : एंबर

मेरा लगातार यौन शोषण हुआ : एंबर

मॉडल-अभिनेत्री एंबर रोज का कहना है कि उनका आए दिन यौन उत्पीड़न होता रहता है। वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, एंबर ने यह बात आलोचकों के उनकी 'अश्लील या कामोत्तेजक' सोशल मीडिया पोस्ट को आड़े हाथों लिए जाने पर कही।

amber rose- India TV Hindi amber rose

लॉस एंजेलिस :  मॉडल-अभिनेत्री एंबर रोज का कहना है कि उनका आए दिन यौन उत्पीड़न होता रहता है। वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, एंबर ने यह बात आलोचकों के उनकी 'अश्लील या कामोत्तेजक' सोशल मीडिया पोस्ट को आड़े हाथों लिए जाने पर कही। उन्होंने अमेरिकी टेलीविजन शो 'इट्स नॉट यू, इट्स मैन' में अपनी कामोत्तेजक तस्वीरों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उनकी तस्वीर का मतलब यह निकाला गया कि प्रशंसक उन्हें उनकी इजाजत के बिना छू सकते हैं।

एंबर ने कहा, "मेरा लगातार यौन उत्पीड़न होता है।"

उन्होंने कहा, "क्योंकि मैं मशहूर और आकर्षक हूं, तो मेरे गली से निकलने पर लोगों को लगता है कि वे मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं। उन्हें लगता है कि वे मेरा शारीरिक शोषण कर सकते हैं।"