मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म 'सरबजीत' कान्स फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी। यह फिल्म सरबजीत की असल जिंदगी की कहानी है। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित 'सरबजीत' भारतीय किसान सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित है। उन्हें पाकिस्तान में जासूसी और आतंकवाद का आरोपी ठहराया गया था। अप्रैल 2013 में लाहौर की एक जेल में अन्य कैदियों ने उन पर हमला कर मार डाला था।
फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका में हैं, जिन्हें अपने भाई की रिहाई की कोशिश में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं रणदीप हुड्डा प्रमुख भूमिका में हैं।
बयान के मुताबिक, शनिवार को फिल्म दिखाई जाएगी और ऐश्वर्य के साथ संवाददाता सम्मेलन भी रविवार को आयोजित किया जाएगा।
कान्स फिल्म महोत्सव गुरुवार से शुरू हुआ, जो 22 मई तक जारी रहेगा। ऐश्वर्य फ्रांस की सौंदर्य प्रसाधन कंपनी 'लोरियल पेरिस' की ब्रांड एंबेसडर भी है, वह कान्स में कंपनी का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस साल कान्स फिल्म महोत्सव में उनके 15 साल पूरे हो जाएंगे।