मुंबई: इन दिनों अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के भारत में पहली बार प्रस्तुति को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। बीते बुधवार को बीबर ने मंबई के डी वाय स्टेडियम में अपनी परफोर्मेंस से फैंस को दीवाना बना दिया। उनका कॉन्सर्ट देखने के लिए देशभर में कोने कोने से लोग उनका कॉन्सर्ट देखने पहुंचे थे। लेकिन अब खबर आई है कि बीबर के बाद भारतीय संगीत प्रेमी ग्रैमी पुरस्कार विजेता ब्रिटिश गायक एड शीरन की प्रस्तुति का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कहा जा रहा है कि वह 19 नवंबर को प्रस्तुति देने वाले हैं। यह उनकी नई अल्बम 'डिवाइड' के प्रचार के सिलसिले में उनके 'वल्र्ड टूर' का हिस्सा होगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 3 मार्च को अपनी तीसरी अल्बम लॉन्च कर चुके शीरन मुंबई के अलावा अन्य एशियाई स्थलों ताइपेई, ओसाका, सियोल, टोक्यो तथा बैंकाक में भी प्रस्तुति देंगे।
जहां एक तरफ जस्टिन बीबर का भारत में यह पहला था सिंगिंग कॉन्सर्ट है वहीं शीरन पहले भी यहां प्रस्तुति दे चुके हैं। इससे पहले वह मार्च 2015 में भी यहां अपनी परफोर्मेंस दे चुके हैं। भारत में अपने पहले कॉन्सर्ट को लेकर बोले जस्टिन बीबर