A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड 88वें ऑस्कर की ट्रॉफियों में होगा 3डी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

88वें ऑस्कर की ट्रॉफियों में होगा 3डी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

88वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह की ट्रॉफियां जरा हटकर होंगी। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को घोषणा की कि 34 साल में पहली बार ऑस्कर की ट्रॉफी बनाने वाली कंपनी को बदला गया है।

88वें आस्कर अवार्ड का...- India TV Hindi 88वें आस्कर अवार्ड का आयोजन 28 फरवरी को लॉस एंजेलिस में होगा

लॉस एंजेलिस: 88वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह की ट्रॉफियां जरा हटकर होंगी। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को घोषणा की कि 34 साल में पहली बार ऑस्कर की ट्रॉफी बनाने वाली कंपनी को बदला गया है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एकेडमी ने घोषणा की कि न्यूयॉर्क की पोलिच टॉलिक्स फाइन आर्ट फाउंड्री 88वें एकेडमी या ऑस्कर अवार्ड के लिए हटकर ट्रॉफियां बनाएगी।

एकेडमी के अनुसार, वर्ष 1982 से अब तक शिकागो की आर.एस. ओवेन्स एंड कोर्पोरेशन कंपनी ऑस्कर ट्रॉफियां बना रही थीं।

ऑस्कर ट्रॉफी का आकार व वजन पहले जैसा ही रहेगा। पहले यह 13.5 इंच लंबी और 8.5 पौंड वजनी थी।

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की अध्यक्ष चेरिल बेनू इसहाक ने कहा, "करीब 21वीं सदी की तकनीक की मदद से हम ऑस्कर की गौरवान्वित शुरुआतों को गौरव प्रदान करने में सक्षम हैं। नई ट्रॉफियां त्रुटिहीन शिल्पकौशल और कला की स्थायी प्रकृति या मिजाज का उदाहरण हैं।"

88वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह का आयोजन 28 फरवरी को लॉस एंजेलिस के डोल्बी थिएटर में होगा।