A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड स्पाइडरमैन, और आयरन मैन को जन्म देने वाले कॉमिक्स आइकन स्टेन ली के अकाउंट से 3 लाख डॉलर चोरी

स्पाइडरमैन, और आयरन मैन को जन्म देने वाले कॉमिक्स आइकन स्टेन ली के अकाउंट से 3 लाख डॉलर चोरी

ली कॉमिक किताबों के किरदार जैसे- स्पाइडर मैन, द हल्क और आयरन मैन बना चुके हैं।

stan lee- India TV Hindi stan lee

लॉस एंजेलिस: स्पाइडर मैन, द हल्क और आयरन मैन जैसे कैरेक्टर का इजाद करने वाले मशहूर कॉमिक्स आइकन स्टेन ली के अकाउंट से 3 लाख डॉलर चोरी हो गए हैं। स्टेन ली ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, 95 वर्षीय अभिनेता ने उनके अकाउंट से पैसे निकाले जाने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

ली के अकाउंट की देखरेख करने वाले इसे 'ऋण' के रूप में चिह्न्ति कर रहे हैं। उनका मानना है कि उन्हें छला गया है। चेक 'हैंड ऑफ रिस्पेक्ट एलएलसी' के लिए बनाया गया था, जो एक खरीद-फरोख्त करने वाली कंपनी है। वेबसाइट का दावा है कि न तो ली और न ही उनके प्रबंधकों ने किसी को पैसा के लेनदेन के लिए लिखा या अधिकृत किया है।

बेवर्ली हिल्स पुलिस विभाग इस समय जालसाजी की जांच कर रहा है। ली कॉमिक किताबों के किरदार जैसे- स्पाइडर मैन, द हल्क और आयरन मैन बना चुके हैं।