A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जब सोनाक्षी का हाथ मांगने पहुंचे जहीर, शत्रुघ्न सिन्हा को देख हालत हुई खराब, फिर वो हुआ जिसकी नहीं थी उम्मीद

जब सोनाक्षी का हाथ मांगने पहुंचे जहीर, शत्रुघ्न सिन्हा को देख हालत हुई खराब, फिर वो हुआ जिसकी नहीं थी उम्मीद

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर खूब हंगामा हुआ था, लेकिन तमाम हंगामे के बाद भी कपल अपने प्लान से पीछे नहीं हटा। अब अपनी शादी के 1 महीने बाद सोनाक्षी-जहीर ने अपने शादी के प्लान से लेकर घरवालों से उनकी मंजूरी मांगने तक के सारे किस्से शेयर किए हैं।

Sonakshi sinha- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM शत्रुघ्न सिन्हा से सोनाक्षी का हाथ मांगते वक्त डरे हुए थे जहीर इकबाल।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 1 महीना हो गया है। कपल ने जून में 23 तारीख को सिर्फ अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी की और इसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन में अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों को न्योता दिया। सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर खूब बवाल भी हुआ। इस शादी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा काफी ट्रोल हुए, जिसकी वजह थी सोनाक्षी और जहीर का अलग-अलग धर्म से होना। सोनाक्षी ने बेहद सादगी से 23 जून को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की। इस शादी में शत्रुघ्न सिन्हा भी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ मौजूद रहे। अब न्यूलीवेड कपल ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं।

जब शत्रुघ्न सिन्हा से सोनाक्षी का हाथ मांगने पहुंचे जहीर

गैलेटा इंडिया के साथ बातचीत में सोनाक्षी-जहीर ने अपनी शादी के कई किस्से शेयर किए। इनमें से एक किस्सा जहीर और उनके ससुर यानी दिग्गज अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा से भी जुड़ा है। जहीर ने इंटरव्यू के दौरान उस पल को भी याद किया, जब वह ससुर शत्रुघ्न सिन्हा से उनकी बेटी सोनाक्षी का हाथ मांगने पहुंचे थे। इस दौरान जहीर बेहद डरे हुए थे, लेकिन वह जन्म भर के लिए सोनाक्षी का साथ चाहते थे। ऐसे में उन्होंने जैसे-तैसे हिम्मत जुटाई और पहुंच गए शत्रुघ्न सिन्हा के पास।

होने वाले ससुर से बात करते वक्त डरे हुए थे जहीर

जहीर इस पूरे किस्से को याद करते हुए कहते हैं- 'मुझे सोनाक्षी से शादी से पहले उनकी (शत्रुघ्न सिन्हा की) परमिशन लेनी थी और तब मैं बहुत ही ज्यादा डरा हुआ था। मुझे याद है, जब मैं उनसे इस बारे में बात कर रहा था मैं बहुत डरा हुआ था और कांप रहा था। मुझे लगा कि क्या पता वो मुझे भी बोल दें- खामोश। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ, वह बहुत ही ज्यादा स्वीट थे। मैंने उनसे लड़खड़ाती जुबान में कहा- अंकल, वो सोना ने आपको बताया ही होगा कि हम लोग... इतने में उन्होंने कहा- हां, बताया तो था।'

ससुर-दामाद में आगे क्या बात हुई?

'फिर मैंने कहा- अंकल मैंने सोच रहा था कि , थोड़ा नहीं पूरा ही प्रपोज कर देता हूं। तो, उन्होंने जवाब में कहा- अच्छा, बहुत बढ़िया। मैंने उनसे आगे कहा- अंकल, अगर आप मेरे बारे में कुछ भी पूछना चाहते हैं तो प्लीज आप पूछ सकते हैं। इसके बाद हमारे बीच करीब 1 घंटे तक अच्छी बातचीत हुई। वो इस दौरान काफी स्वीट थे। हालांकि, जब मैं उनके रूम में एंटर हुआ तब मैं बहुत ज्यादा डरा हुआ था। मुझे लगा कि उन्होंने अगर ना कह दिया तो मैं क्या करूंगा? गलती से मैंने उन्हें बता दिया था कि मैंने पहले से ही रिंग खरीद ली है, ताकि उन्हें लगे कि उन्हें इस रिश्ते के लिए ना नहीं कहना चाहिए।'

Latest Bollywood News