A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बिग बॉस-18 में खुलेंगे युजवेंद्र चहल के राज? सेट की फोटो हो रहीं वायरल, वीकेंड के वॉर में होगा सवालों का सामना!

बिग बॉस-18 में खुलेंगे युजवेंद्र चहल के राज? सेट की फोटो हो रहीं वायरल, वीकेंड के वॉर में होगा सवालों का सामना!

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। चहल अब जल्द ही बिग बॉस-18 के वीकेंड के वॉर में नजर आ सकते हैं। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Yuzvendra Chahal- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM युजवेंद्र चलह

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल बीते कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। युजवेंद्र का उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ कथित रूप से मनमोटाव चल रहा है और तलाक की भी अफवाहें सामने आ रही हैं। तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल बिग बॉस-18 के सेट पर नजर आने वाले हैं। बिग बॉस 18 में वीकेंड के वॉर एपिसोड में चहल अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ स्टेज शेयर करेंगे। बिग बॉस के सेट के बाह से वैनिटी वैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनमें चहल अपने दोस्त और साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के साथ पोज दे रहे हैं। 

कैसे शुरू हुई युजवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहें?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। युजवेंद्र चलह की दोस्ती सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा से हुई थी। इसके बाद चहल ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। धनश्री ने भी शादी के लिए हां कर दी। इसके बाद 22 दिसंबर को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने शादी रचा ली। शादी के करीब 4 साल सब ठीक चलता रहा। दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट्स के फोटो भी फैन्स ने देखे। चहल और धनश्री के रील भी खूब वायरल रहे। लेकिन 4 साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें आने लगीं। बीते दिनों देखा गया कि धनश्री ने युजवेंद्र चहल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट्स से डिसकनेक्ट कर दिया। इसके बाद तलाक की अफवाहों को हवा मिलने लगी। दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल उठे और इस पर चहल के साथ धनश्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। लेकिन दोनों ने ही तलाक की खबरों को क्लीयर नहीं किया है। 

वीकेंड के वॉर में सवालों के जवाब देंगे चहल?

अब युजवेंद्र चहल जल्द ही बिग बॉस-18 के सेट पर नजर आने वाले हैं। चहल की तस्वीरों से इसकी जानकारी मिली है। अब वीकेंड के वॉर में बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ चहल बात करते नजर आ सकते हैं। साथ ही यहां सवालों के जवाब भी चहल दे सकते हैं। अब देखना होगा कि ये बिग बॉस-18 में वीकेंड के वॉर में चहल क्या करते हैं। हालांकि इसका अभी तक कोई प्रोमो चैनल ने रिलीज नहीं किया है। अब शनिवार या फिर रविवार को वीकेंड के वॉर में चहल को बिग बॉस के स्टेज पर देखने के लिए फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। 

Latest Bollywood News