OMG 2 और Gadar 2 किसे मिलेगा बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा फायदा, सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे ये कयास
11 अगस्त को 'ओह माय गॉड 2' और 'गदर-2' रिलीज हो रही है। फैंस दोनों की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि किसका पलड़ा भारी रहेगा और कौन कितनी कमाई करेगा।
बस 1 महीने के इंतजार के बाद दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। 11 अगस्त को 'ओह माय गॉड 2' और 'गदर-2' रिलीज हो रही है। फैंस दोनों की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें इस दिन रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी रिलीज होने वाली थी, लेकिन उसे पोस्टपोन कर दिया गया है। इन दोनों ही फिल्मों में दो महान एक्टर नजर आने वाले हैं। अब देखना ये होगा कि गदर-2 गदर मचाती है या सावन में ओह माय गॉड 2 का जादू चलता है।
ओह माय गॉड 2
लोगों का ऐसा मनाना है कि सावन का महीना होने के कारण 'ओह माय गॉड 2' को फायदा मिल सकता है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें फैंस अक्षय कुमार के शिव लुक को पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार रुद्राक्ष पहने ‘महादेव’ बने हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में आया था। इस फिल्म में परेश रावल और अक्षय कुमार लीड रोल में थे, लेकिन फिल्म 'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं।
Alia Bhatt ने राहा के जन्म के बाद फिट होने पर खोला राज, 4 महीने में किया ये काम
श्रीकृष्ण से बने शिव
पहले पार्ट में अक्षय कुमार श्रीकृष्ण का रोल निभाया थे, लेकिन पार्ट-2 में एक्टर भगवान शंकर के किरदार में नजर आ रहे हैं। 'ओह माय गॉड' में दिखाया गया था कि कांजीलाल यानि परेश रावल काफी नास्तिक रहते हैं, लेकिन 'ओह माय गॉड-2 ' के टीजर को देखकर ये नजर आ रहा है कि पंकज त्रिपाठी काफी आस्तिक हैं यो अंधविश्वास के रास्ते में जा रहे हैं। कुल मिला कर 'ओह माय गॉड' के दोनों पार्ट की कहानी आस्तिक और नास्तिक के बीच की है।
'गदर 2'
सनी देओल की 'गदर 2' का लोग पिछले 22 साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 22 साल पहले 'गदर: एक प्रेम कथा' थिएटर्स में रिलीज हुई थी। उस समय इस फिल्म की टक्कर आमिर खान की फिल्म 'लगान' से हुई थी। वहीं इस फिल्म के दूसरे पार्ट की टक्कर 'ओह माय गॉड-2' से हो रही है। 11 अगस्त को 'ओएमजी 2','गदर 2' रिलीज हो रही है। अब देखना ये होगा कि किसका पलड़ा भारी रहेगा और कौन कितनी कमाई करेगा।
गदर हुई थी ब्लॉक बस्टर्स साबित
अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस बार तारा सिंह उर्फ सनी देओल उत्कर्ष द्वारा अभिनीत अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं। निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित नई फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'गदर 2' फिल्म में मनीष वाधवा जो एक काफी पॉपुलर एक्टर है, ये 'गदर 2' में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी जो जिसकी कहानी देश के विभाजन पर बेस्ड थी। फिल्म ब्लॉक बस्टर्स साबित हुई थी।