A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कौन है ये खूंखार विलेन? जिसके गंजे सिर पर कंघी फेर रही हैं मौसमी चटर्जी, बेटा है नामी डायरेक्टर

कौन है ये खूंखार विलेन? जिसके गंजे सिर पर कंघी फेर रही हैं मौसमी चटर्जी, बेटा है नामी डायरेक्टर

बॉलीवुड ट्रीविया पिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की एक फोटो शेयर की गई है, जिसमे अभिनेत्री के साथ एक और शख्स नजर आ रहा है। मौसमी के हाथ में कंघी है और वह बगल में बैठे आदमी के गंजे सिर पर कंघी फेर रही हैं। क्या आप इस शख्स का नाम बता सकते हैं?

Moushumi Chatterjee- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कौन है मौसमी चटर्जी के साथ नजर आ रहा ये शख्स?

बॉलीवुड में अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार सहित ऐसे कई सितारे हैं जो अपने को-एक्टर या फिल्म के दूसरे साथियों के साथ मजाक-मस्ती करने के लिए भी फेमस हैं। सोशल मीडिया पर इन स्टार्स के बीटीएस वीडियो-फोटो अक्सर ही छाए रहते हैं, जो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होते। सोशल मीडिया पर अब बिहाइंड द सीन शेयर करने का चलन अब बढ़ता ही जा रहा है, जिसके बाद से सितारों के मजाक-मस्ती के तरीके भी सामने आने लगे हैं। जब सोशल मीडिया नहीं था, तब भी इस तरह कि मस्ती खूब हुआ करती थी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हीरोइन और फाइट मास्टर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेत्री फाइट मास्टर के गंजे सिर पर कंघी करती नजर आ रही हैं।

मौसमी चटर्जी ने की फाइट मास्टर की कंघी

बॉलीवुड ट्रिविया पिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने एक फोटो शेयर की, जिसमें मौसमी चटर्जी नजर आ रही हैं। वायरल फोटो में मौसमी चटर्जी के हाथ में कंघी है और अभिनेत्री उस कंघी को अपने सामने बैठे आदमी के सिर पर फेर रही हैं, जिनके सिर पर एक भी बाल नहीं है। यही वजह है कि मौसमी की इस हरकत पर वो भी उन्हें देखकर उनकी इस मस्ती पर मुस्कुरा रहा है और मौसमी चटर्जी भी मुस्कुरा रही हैं। सोशल मीडिया पर इस फोटो को मौसमी चटर्जी के फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है

कौन है मौसमी चटर्जी के साथ नजर आ रहा शख्स?

इसी के साथ अब सोशल मीडिया यूजर्स के बीच ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर फोटो में नजर आ रहा ये शख्स कौन है? क्या आपने इस शख्स को पहचाना, जिनके सिर पर मौसमी चटर्जी कंघी कर रही हैं। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको इनके बारे में बताते हैं। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि एम बी शेट्टी हैं। बॉलीवुड में एमबी शेट्टी का करियर बतौर स्टंट मैन शुरू हुआ था। बाद में वो एक्शन कॉरियोग्राफर बने। अपने बाल्ड हेड के कारण वो खूंखार नजर आते थे। इसी वजह से उन्हें बतौर विलेन भी काम किया। डॉन, त्रिशुल, दीवार, द ग्रेट गैंबलर,  जैसी बहुत सी फिल्मों के वो एक्शन डायरेक्टर भी रहे।

रोहित शेट्टी के पिता हैं एमबी शेट्टी

बता दें एमबी शेट्टी, डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पिता हैं जो फिल्मों में शानदार एक्शन सीन के लिए जाने जाते थे। खासतौर से रोहित शेट्टी की फिल्में कार उड़ाने के सीन्स के लिए फेमस हैं। एक्शन सीन्स करने का ये हुनर उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है। एमबी शेट्टी ने 23 जनवरी 1982 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जब उनका निधन हुआ, उनकी उम्र मात्र 44 साल थी।

Latest Bollywood News