A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मीना कुमारी-धर्मेंद्र संग दिख रहे बच्चे को पहचाना? शोले में निभाया था ये रोल, बना बॉलीवुड का बड़ा स्टार

मीना कुमारी-धर्मेंद्र संग दिख रहे बच्चे को पहचाना? शोले में निभाया था ये रोल, बना बॉलीवुड का बड़ा स्टार

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने बचपन के दिनों से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और लगातार काम करते रहे। फोटो में मीना कुमारी और धर्मेंद्र के पीछे नजर आ रहा ये बच्चा भी उन्हीं बॉलीवुड स्टार्स में से है, क्या आपने इसे पहचाना?

sachin pilgaonkar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM इस बच्चे ने 4 साल की उम्र में शुरू कर दी थी एक्टिंग

मीना कुमारी और धर्मेंद्र अपने दौर के बड़े स्टार्स में से रहे हैं। 50-60 के दशक में मीना कुमारी हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्री हुआ करती थीं, जिनके साथ हर अभिनेता काम करना चाहता था। उन्हें इंडस्ट्री में ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जाना जाता था। वहीं धर्मेंद्र ने भी फिल्मी दुनिया में अपने दम पर अपना नाम बनाया। मीना कुमारी के साथ धर्मेंद्र की ये तस्वीर उस फिल्म की है, जिसने धर्मेंद्र की तकदीर बदल दी थी। ये फोटो फिल्म 'मंझली दीदी' के एक सीन की स्टिल है। इस फोटो में धर्मेंद्र और मीना कुमारी के अलावा एक बच्चा भी नजर आ रहा है। इस बच्चे ने महज पांच साल की उम्र में ही वो कारनामा कर दिखाया, जिसे करने में बड़े-बड़े सितारों को भी सालों लग जाते हैं। भोले चेहरे वाले इस बच्चे को आपने पहचाना क्या?

कौन है फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा?

अगर आपने इस बच्चे को नहीं पहचाना तो चलिए आपको इनसे जुड़े कुछ हिंट दे देते हैं। इस बच्चे ने अपने फिल्मी करियर में अब तक करीब 65 फिल्मों में काम किया है। ये एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। इन्होंने अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र स्टारर 'शोले' में डबल रोल निभाया था, मगर पर्दे पर नहीं बल्कि एक किरदार के रूप में दूसरा रमेश सिप्पी के बैकग्राउंड असिस्टेंट के रूप में। 17 की उम्र में रमेश सिप्पी ने उन्हें दो जिम्मेदारियां सौंपी थीं। पर्दे पर अलग और सेट पर अलग। जी हां, बिलकुल सही समझे आप, धर्मेंद्र और मीना कुमारी के साथ इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नजर आ रहा बच्चा और कोई नहीं बल्कि सचिन पिलगांवकर हैं।

मराठी फिल्मों में भी किया काम

सचिन पिलगांवकर ने हिंदी सिनेमा के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया है। वह मराठी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। सचिन पिलगांवकर तब सिर्फ 4 साल के थे, जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने मराठी सिनेमा में भी खूब नाम कमाया। मराठी फिल्म 'हा माझा मार्ग एकला' उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है और 'नदिया के पार' हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक है।

पत्नी-बेटी भी हैं स्टार

सचिन पिलगांवकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से एक 'मंझली दीदी' भी है। फिल्म में उन्होंने किशन नाम के बच्चे का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने 'शोले' में भी काम किया। फिल्मी दुनिया के अलावा सचिन पिलगांवकर टीवी जगत का भी बड़ा नाम हैं। उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर भी फिल्मी दुनिया और टीवी का चर्चित नाम हैं और बेटी श्रिया पिलगांवकर ओटीटी की दुनिया का सितारा हैं।

Latest Bollywood News