A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड करियर के शिखर पर पहुंचकर छोड़ी एक्टिंग, बड़े पर्दे से लेकर लोकसभा तक, इस हसीना ने हासिल की बड़ी बुलंदियां

करियर के शिखर पर पहुंचकर छोड़ी एक्टिंग, बड़े पर्दे से लेकर लोकसभा तक, इस हसीना ने हासिल की बड़ी बुलंदियां

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला अपनी एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। फिल्म प्रेमियों को कई यादगार फिल्में देने वाली एक्ट्रेस ने फिल्मी सफर को सिर्फ 37 साल की उम्र में ही अलविदा कह दिया था।

Vyjayanthimala- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM वैजयंती माला।

लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री वैजयंती माला ने कई शानदार परफॉर्मेंस से हमेशा लोगों के दिल जीते हैं। वह न केवल एक महान अभिनेत्री हैं, बल्कि एक मनमोहक भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं। उनकी सुंदरता ने अक्सर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। वैजयंती माला ने महज 16 साल की उम्र में तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा। 1954 में वैजयंतीमाला ने प्रदीप कुमार के साथ मैग्नम ओपस फिल्म 'नागिन' में अभिनय किया और घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गईं। उन्होंने न केवल दर्शकों के दिलों पर राज किया बल्कि आलोचकों द्वारा भी उनके प्रदर्शन की काफी सराहना की गई। फिर उन्होंने 'नया दौर', 'आम्रपाली', 'देवदास', 'संगम' जैसी कई क्लासिक फिल्में दीं। आज यानी 13 अगस्त को उनका जन्मदिन है और एक्ट्रेस 91 साल की हो गई हैं। वैजयंती माला ने अभिनय को अपने करियर के पीक पर अलविदा भले ही कह दिया हो, लेकिन उन्होंने अभी भी डांसिंस से अपना नाता नहीं तोड़ा है।

डांस डीवा हैं वैजयंती माला 

वैजयंती माला ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1949 में की थी। तमिल फिल्म 'वाजकई' में वो नजर आईं। साल 1951 में 'बहार' फिल्म से हिंदी सिनेमा में वैजयंती माला ने कदम रखा। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं और कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा को एक नया मुकाम दिया। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 1970 में आई 'गंवार' थी। 'मन डोले मेरा तन डोले', 'मैं का करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया', 'होठों पे ऐसी बात' और 'उड़े जब जब जुल्फें तेरी' जैसे कई गानों में वैजयंती माला के क्रेजी डांस और एक्सप्रेशन देखने को मिले। लोग आज भी उनके डांस की तारीफें करते नहीं थकते। 

कैसा रहा वैजयंती माला का राजनीतिक सफर

फिल्मों को अलविदा कहने के बाद वैजयंती माला ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। साल 1984 में उन्होंने तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके अलावा वो 1993 में राज्यसभा के लिए भी चुनी गईं। 1999 में वैजयंती माला ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी। हाल में पद्म पुरस्कार 2024 से वैजयंती माला को सम्मानित भी किया गया।

कौन हैं वैजयंती माला के पति

वैजयंती माला बॉलीवुड के सुनहरे दौर की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने 50 और 60 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उस समय भी डांस उनका सबसे बेहतरीन हुनर ​​माना जाता था। वैसे तो एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड के कई मशहूर अभिनेताओं के साथ जुड़ा, लेकिन 1968 में उन्होंने चमनलाल बाली से शादी कर ली, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन डांस जारी रखा। शादी के बाद भी वैजयंती माला स्टेज पर क्लासिकल डांस करती रहीं। इतना ही नहीं बीते साल अपने जन्मदिन पर उन्होंने भरतनाट्यम डांस फॉर्म परफॉर्म किया था।  

Latest Bollywood News