A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कई सेलेब्रिटीज को दी फिटनेस ट्रेनिंग और बना डाले कई वर्ल्ड रिकॉर्डस, अब ये करने जा रहे हैं विस्पी खरादी

कई सेलेब्रिटीज को दी फिटनेस ट्रेनिंग और बना डाले कई वर्ल्ड रिकॉर्डस, अब ये करने जा रहे हैं विस्पी खरादी

'ब्रदर्स' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके विस्पी खरादी ने अर्नाल्ड और सिल्वेस्टर स्टेलोन को देखते—देखते कई वर्ल्ड रिकॉर्डस बना डाले।

Vispy Kharadi- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Vispy Kharadi

नई दिल्ली: अपने हीरो को देखकर उनकी तरह बनने की ललक रखने वाले तो बहुत लोग होते हैं, लेकिन उनकी तरह बन कम लोग ही पाते हैं। ऐसे ही एक विस्पी खरादी हैं, जो अब तक कई वर्ल्ड रिकॉर्डस बना चुके हैं। 'ब्रदर्स' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके विस्पी 2023 में कुछ करने की तमन्ना के ​साथ जुटे हुए हैं। 

आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए कर चुके विस्पी ने बचपन में अर्नाल्ड श्वाजनेगर, जीन क्लाउड वैन डैम, सिल्वेस्टर स्टैलोन और जैकी चैन जैसे सितारों की मूवी देखी और उनकी तरह बनने की ठानी। ​अपने पिता को आदर्श मनाकर वह बॉडी बिल्डिंग और मार्शल आर्टस में नाम कमाने के लिए जुट गए। अब वह स्टंट कोरिओग्राफर, कलाकार और मॉडल के साथ ही कई जानी—मानी हस्तियों को वह फिटनेस की कोचिंग के साथ ही डाइट की सलाह भी देते हैं। अमरिका के इंटरनेशनल स्पोर्टस सायंस एकेडमी के प्रमाणित स्पोर्टस न्युट्रशनिस्ट होने वाले विस्पी ने कई कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने 'ब्रदर्स' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। 

विस्पी खरादी ब्लैक बेल्ट धारक हैं और देश के मार्शल आर्टस के दिग्गजों में उनका नाम है। मार्शल आर्टस स्टंट्स के क्षेत्र में वह 10 गिनीज वर्ल्ड रिकार्डस हासिल कर चुके हैं। इनमें से तीन उन्होंने अक्तूबर में बनाए। विस्पी ने सिर्फ 57 सेकेंड में 80 टिन के केन तोड़ डाले और वर्ल्ड रिकार्डस में अपना नाम बना लिया। इसके बाद उन्होंने एक मिनट में सबसे ज्यादा कंक्रीट ब्लॉकों को तोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। उन्होंने कोहनी से ये कारनामा कर दिखाया। फिर वह कीलों के बिस्तर पर लेटे थे। विस्पी ने नेल प्लेटफॉर्म के सैंडविच के बीच में लेटकर अपने सीने पर 525 किलो का कंक्रीट ब्लॉक रखकर रिकॉर्ड बनाया था। उस ब्लॉक को यूथ आइकन साहिल खान द्वारा हथौड़े से तोड़ा गया था।   

सूरत के खेल और फिटनेस केन्द्र एथलेटिका फिटनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर विस्पी ने कहा कि वर्ष 2022 अद्भुत था क्योंकि वह कई गिनीज वर्ल्ड रिकार्डस हासिल कर सके। अब वह 2023 की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी के लिए न्युट्रिशन योजना बनाते समय वह सबसे पहले उसकी जीवनशैली और उद्देश्य देखते हैं। उसके शरीर का विश्लेषण करते हैं और उसके बाद योजना बनाते हैं। 

उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सलाह दी कि महिलाओं को ट्रिपल-ए नियम का ध्यान रखना चाहिए- अवयरेनस, असेसमेंट और एक्शन। अपने पास की स्थिति के बारे में सजग रहिए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्या करना है, देखिए। और आवश्यक हुआ तो एक्शन लीजिए।

Latest Bollywood News