Viral Video: हाल ही में फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस नेता अर्चना गौतम के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में बदसलूकी की गयी। अब अर्चना ने एक वीडियो जारी किया है. अर्चना ने आंध्र प्रदेश सरकार से सहायता मांग रही हैं और बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा इस वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया है कि धर्म के नाम पर तिरुपति बालाजी में महिलाओं के साथ अभद्रता और बदसलूकी हो रही है और साथ ही वीआईपी के नाम पर वहां ठगी चल रही हैं। वीडियो में अर्चना गौतम अधिकारियों पर चिल्लाती हुई भी नजर आ रही हैं।
वीडियो शेयर कर बतायी आपबीती
अर्चना गौतम ने वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने टिकट खरीदी थी जिसकी रसीद लेकर वो मंदिर गई थी लेकिन मंदिर के अधिकारियों ने उनसे 10,000 एक्स्ट्रा रुपये की मांग की। इसके सतह ही उन्होंने मंदिर प्रशासन पर हाथापाई का भी आरोप लगाया है। अर्चना की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे उन्हें मंदिर परिसर से बाहर निकला जा रहा है।
Image Source : twitterArchana Gautam
कौन हैं अर्चना गौतम?
अर्चना गौतम यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार थीं। वह हस्तिनापुर सीट से लड़ीं थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अर्चना 2014 में मिस यूपी भी रह चुकी हैं। खबरों के मुताबिक वो बॉलीवुड फिल्मों के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
Latest Bollywood News