A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विक्रांत मैसी से रिटायरमेंट पर हुआ सवाल, साधी चुप्पी, राशि खन्ना को किया आगे और चलते बने एक्टर

विक्रांत मैसी से रिटायरमेंट पर हुआ सवाल, साधी चुप्पी, राशि खन्ना को किया आगे और चलते बने एक्टर

Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया, जिसने सभी को चौंका दिया। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि 2025 के बाद वह एक्टिंग से संन्यास ले लेंगे। इस बीच विक्रांत मैसी का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह रिटायरमेंट के सवाल से बचकर जाते दिखाई दे रहे हैं।

Vikrant Massey- India TV Hindi Image Source : X रिटायरमेंट के सवाल पर विक्रांत मैसी ने साध ली चुप्पी

विक्रांत मैसी इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं। पहली तो उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', जिसे हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ये फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की। विक्रांत मैसी के चर्चा में होने की दूसरी वजह है उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें उन्होंने एक्टिंग से संन्यास का ऐलान किया है। विक्रांत मैसी ने हाल ही में फैंस को ये खबर देकर चौंका दिया कि 2025 के बाद वह फिल्में छोड़ रहे हैं। इस ऐलान के कुछ घंटों बाद, विक्रांत संसद परिसर में बालयोगी सभागार में 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

विक्रांत मैसी ने पीएम मोदी के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट

यहां विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और फिल्म के अन्य सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विक्रांत मैसी ने कहा- 'व्यक्तिगत रूप से, देश के प्रधानमंत्री के साथ द साबरमती रिपोर्ट देखना मेरे लिए करियर का हाई पॉइंट है।' इसी बीच विक्रांत मैसी से उनके एक्टिंग से रिटायरमेंट के ऐलान पर भी सवाल किया गया, जिस पर अभिनेता बचते दिखाई दिए।

बिना जवाब दिए चलते बने विक्रांत मैसी

जैसे ही विक्रांत से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया, बिना कुछ कहे उन्होंने द साबरमती रिपोर्ट की अपनी को-एक्टर राशि खन्ना को आगे कर दिया और खुद वहां से चलते बने। विक्रांत की रिटायरमेंट पोस्ट के बाद फैंस तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। किसी का कहना है कि ये अभिनेता का पीआर स्टंट है तो कुछ अभिनेता से एक्टिंग ना छोड़ने की बात कह रहे हैं।

विक्रांत ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

'12वीं फेल' एक्टर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- 'हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक सही सम ना लगे। पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें। आप सभी का फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।'

Latest Bollywood News