A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड छा गई गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, MP के बाद इस राज्य में हुई टैक्स फ्री

छा गई गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, MP के बाद इस राज्य में हुई टैक्स फ्री

विक्रांत मैसी की फिल्म को दर्शकों से तो जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल ही रहा है, साथ ही राजनीति जगत के दिग्गजों के बीच भी इसके काफी चर्चे हैं। पहले ही मध्य प्रदेश सरकार की ओर से फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान किया जा चुका है और अब इस लिस्ट में एक और राज्य शुमार हो गया है।

Vikrant Massey- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट'

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' लगातार चर्चा में बनी हुई है। गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में विक्रांत मैसी के काम की भी जमकर तारीफी हो रही है। फिल्म की रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों ने सिनेमाघर का रुख करना शुरू कर दिया था और ये अब भी जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस बीच एक और राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान किया गया है।

मध्य प्रदेश के बाद इस राज्य में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की फिल्म

मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने करने की घोषणा की है। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। 

क्या बोले सीएम साय?

मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।

27 फरवरी 2002 के गोधरा कांड पर नबी है फिल्म

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तारीफ कर चुके हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की है। द साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को हुई दर्दनाक घटना पर आधारित है, जिसमें ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने के बाद 59 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इस घटना ने सिर्फ गुजरात ही नहीं पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ ही राशी खन्ना, रिद्धि डोगरा जैसी अभिनेत्रियां भी अहम रोल में हैं।फिल्म में रिद्धि एक अंग्रेजी पत्रकार और विक्रांत-राशी हिंदी पत्रकारों की भूमिका में हैं।

Latest Bollywood News