A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'मैं 50 में शादी तो 60 में...', आमिर के नए अफेयर पर विक्रम भट्ट ने कही ऐसी बात, सुनकर आप भी कहेंगे- बात तो प्रैक्टिकल है

'मैं 50 में शादी तो 60 में...', आमिर के नए अफेयर पर विक्रम भट्ट ने कही ऐसी बात, सुनकर आप भी कहेंगे- बात तो प्रैक्टिकल है

फिल्मी दुनिया के बाहर भी आमिर खान का नया अफेयर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। हर ओर गौरी स्प्रैट संग उनके रिश्ते की चर्चा हो रही है। अब इस मामले पर विक्रम भट्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसे सुनने के बाद आप कहेंगे कि उनकी बात पूरी तरह से लॉजिकल है।

Aamir Khan, Vikram Bhatt, Gauri Spratt- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आमिर खान, गौरी स्पैट और विक्रम भट्ट।

अभिनेता आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया। ये मामला फिल्मी गलियारों में छाया हुआ है। एक्टर के फैंस से लेकर फिल्मी सितारे इस पर बात कर रहे हैं। इन चर्चाओं के बीच ही फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट ने भी इस मामले पर अपनी राय लोगों के बीच रखी। उन्होंने इस बातचीत के दौरान एक्टर की उम्र को केंद्र मे रखा। विक्रम ने बताया कि समय के साथ एक व्यक्ति के लिए रिश्ते कैसे बदलते हैं। दरअसल विक्रम ने भी 50 साल की उम्र में शादी की थी और वो इसके बारे में काफी वोकल भी रहे। अब उन्होंने आमिर खान को खुलकर सपोर्ट किया है। 

विक्रम भट्ट ने रखी अपनी राय

इस बारे में विक्रम ने बात करते हुए कहा, 'अगर मैं 50 की उम्र में शादी कर सकता हूं, तो आमिर खान 60 की उम्र में साथी क्यों नहीं ढूंढ सकते? उम्र सिर्फ एक नंबर्स हैं। खुशी पाने की कोई उम्र नहीं होती। जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ता है, चीजें रिलेशनशिप और सेक्सुअलिटी के उत्साह से आगे निकल जाती हैं। ये कंपैनियनशिप के बारे में अधिक होता है और यही चाहत होती है कि अकेला गुजारा न करना पड़े।' उन्होंने इसी कड़ी में आगे कहा, 'कोई आपका हाथ थामे, कोई आपको समझे, कोई जो कहे कि सब ठीक हो जाएगा। अगर आमिर ने किसी व्यक्ति में यह गुण पाया है तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह एक अच्छे इंसान हैं और खुशियों के हकदार हैं।'

आमिर ने सार्वजनिक किया था प्यार

हाल ही में आमिर और गौरी को पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया। दोनों एक बिल्डिंग से बाहर आते नजर आए, जहां पैपराजी की नजरें दोनों पर पड़ीं, लेकिन इस दौरान गौरी मीडिया से मुखातिब नहीं हुईं। दोनों ही कार में बैठकर वहां से एक-साथ ही रवाना हुए। इससे कुछ ही दिन पहले एक्टर ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम रखा था। इसमें उन्होंने पहली बार अपनी लेडी लव के बारे में बात की और बताया कि वो एक बार फिर से रिश्ते में आ गए हैं और अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करना चाहते हैं। इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं, लेकिन 18 महीनों से रिलेशनशिप में आए हैं। गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं। फिलहाल वो आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में ही काम कर रही हैं।

Latest Bollywood News