अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान की एक आने वाली फिल्म की शूटिंग चल रही थी। एक्टर इस सीन के लिए एक बाइक चलाते दिखे थे। इसके बाद उस बाइक के नंबर प्लेट को लेकर इंदौर में शिकायत दर्ज की गई थी। अब इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से बयान आ चुका है। अधिकारी ने मामले को लेकर स्पष्ट जानकरी शेयर की है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने जांच बंद कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी का दावा है कि फिल्म के दृश्य में इस्तेमाल मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के कारण गलतफहमी हो गई थी जिसको लेकर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक, नंबर प्लेट पर लगे नट के कारण गलतफहमी पैदा हुई।
बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि यादव की शिकायत पर जांच के बाद पता चला कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया, उसकी नंबर प्लेट में ‘1’ के ठीक पास एक नट लगा होने के कारण यह अंक तस्वीरों में ‘4‘ की तरह नजर आ रहा है और इसी कारण सारी गफलत पैदा हुई।
बता दें, फोटो फ्रेमिंग के व्यवसाय से जुड़े यादव ने बाणगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा था, ‘‘विक्की कौशल के फिल्म के दृश्य में मोटरसाइकिल पर मेरे स्कूटर की पंजीयन संख्या का इस्तेमाल किया गया लेकिन उससे पहले संबंधित फिल्म के लोगों ने मुझसे कोई अनुमति नहीं ली थी। मुझे डर है कि संबंधित मोटरसाइकिल से यदि कोई दुर्घटना या अवैध काम होता है, तो इसकी कानूनी जिम्मेदारी मुझ पर आ सकती है।’’ इसी कारण यादव ने इसको लेकर पुलिस को शिकायत दी थी।
Latest Bollywood News