A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'बैड न्यूज' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, विक्की कौशल की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

'बैड न्यूज' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, विक्की कौशल की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' रिलीज होते ही छा गई। फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। वहीं इस बीच अब तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की 'बैड न्यूज' के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है। जानिए फिल्म ने कितने का बिजनेस किया है!

bad newz day 2 box office collection- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM बैड न्यूज का दूसरे दिन का कलेक्शन

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' एक रॉम-कॉम ड्रामा है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। विक्की कौशल की ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस कलेक्शन को देखते हुए लगता है कि पहले वीकेंड में मूवी शानदार कमाई कर लगी। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। इन सब के बीच 'बैड न्यूज' के दूसरे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गया है। अब जानते हैं कि 'बैड न्यूज' ने दूसरे दिन यानी शनिवार को कैसा बिजनेस किया है।

बैड न्यूज दूसरे दिन की कमाई

'बैड न्यूज' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। वहीं अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी दमदार रहा है। विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' के दूसरे दिन का बिजनेस रिपोर्ट डेटा सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'बैड न्यूज' ने पहले दिन 8.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं वर्ड ऑफ माउथ के कारण फिल्म ने शनिवार को 9.75 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया है।

थिएटर में बैड न्यूज डे 2 हिंदी (2डी) ऑक्यूपेंसी

शुक्रवार, 20 जुलाई, 2024 को बैड न्यूज की हिंदी में सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी कुल 26.81% थी।

  • सुबह के शो: 13.39%
  • दोपहर के शो: 26.11%
  • शाम के शो: 30.21%
  • रात के शो: 37.51%

बैड न्यूज के बारे में

'बैड न्यूज' की कहानी एक रेयर मेडिकल कंडीशन विषमलैंगिक अतिसंक्रमण (हेटेरोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन) पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल दिखाई दिए। 'बैड न्यूज' का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। वहीं हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।

Latest Bollywood News