A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड डायरेक्टर की नदी में डूब कर हुई मौत, अजीत कुमार और कमल हासन ने जताया शोक

डायरेक्टर की नदी में डूब कर हुई मौत, अजीत कुमार और कमल हासन ने जताया शोक

फिल्म जगत से बीते दिन एक दुखद खबर सामने आई। चेन्नई के पूर्व मेयर सैदाई दुरईसामी के बेटे और डायरेक्टर वेट्री दुरईसामी की मौत ने लोगों को हैरान किया। कमल हासन और अजीत कुमार जैसे दिग्गज एक्टर्स ने दुख जाहिर किया है।

Vetri Duraisamy, Vetri Duraisamy death- India TV Hindi Image Source : X वेट्री दुरईसामी, अजीत कुमार और कमल हासन।

चेन्नई के पूर्व मेयर सैदाई दुरईसामी के बेटे और डायरेक्टर वेट्री दुरईसामी की मौत काफी शॉकिंग थी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया। निर्देशक की मौत से पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक व्याप्त है। वेट्री दुरईसामी का शव 12 फरवरी को सतलज नदी से बरामद किया गया था। अभिनेता अजित कुमार और कमल हासन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अजीत कुमार ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में शामिल होकर उनके परिवार से मुलाकात की

अजीत ने परिवार से की मुलाकात

एक्टर अजित और उनकी पत्नी शालिनी ने मंगलवार को वेट्री के परिवार से मुलाकात की। अजित और वेट्री ने पूरे भारत में कई बाइक यात्राएं एक साथ की थीं। अभिनेता कई साल पहले निर्देशक की शादी में भी शामिल हुए थे। एक्स पर एक प्रशंसक द्वारा साझा किए गए वीडियो में अभिनेता घर से बाहर निकलते समय शोक संतप्त दिख रहे हैं।

कमल हासन जताया दुख

कमल हासन ने एक्स पर वेट्री के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने तमिल में लिखा, 'चेन्नई के पूर्व मेयर और मित्र सैदाई दुरईसामी के बेटे वेट्री दुरईसामी की मृत्यु की खबर बेहद दुखद है। यह एक अकल्पनीय दुख है कि एक युवा जो अभी शुरुआत ही कर रहा था, उसका ऐसे हादसे में अंत हो गया। उस पिता के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, जिन्होंने अपना बेटा खोया है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही इससे उबर जाएंगे।'

नदीं में डूबने से हुई मौत

4 फरवरी को वेट्री एक दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना के समय वह दोस्तों के साथ शिमला से स्पीति की ओर यात्रा कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में उनकी कार नदी में गिर गई। इसके बाद से ही वो लापता थे। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) उत्तराखंड, जिला पुलिस अधिकारियों और कई टीमों को खोज अभियान के लिए भेजा गया था। 45 वर्ष के वेट्री दुरईसामी इकलौता बेटे थे। लंबे तलाशी अभियान के बाद उनका शव बरामद हुआ। वेट्री दुरईसामी का पता लगाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया था। 

ये भी पढ़ें: जया प्रदा की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का दिया गया आदेश

नातिन की शादी में 88 के धर्मेंद्र ने किया कमाल, इस उम्र में भी अपने डांस से मचाया बवाल

Latest Bollywood News