वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे सूखे फूलों के बारे में। घर में रखा सूखा फूल किसी शव की तरह होता है। जैसे घर में शव नहीं रखा जाता है, वैसे ही सूखे फूल भी नहीं रखने चाहिए। सुप्रसिद्ध तंत्र ग्रंथ मंत्र महारणव में कहा गया है कि भगवान को चढ़ाए हुए सभी पुष्प तत्काल निर्मालय हो जाते हैं ।
निर्मालयों को तत्काल हटा देना चाहिए वरना उसके भोग के लिये- चण्डाली, चण्डांशु और विश्वकसेन जैसी निगेटिव शक्तियों के आने की बात कही गयी है । प्रकारंतर से वहां भी सूखे फूलों का निषेध किया गया है। आजकल सुखाए हुए पोट पोरी के फूलों का फैशन है । आप नकली फूल लगा लें वो बेहतर है, लेकिन पोट पोरी के फूल विष के समान हैं । सदा ताजे फूलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए ।