A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड भाई के साथ मिलकर रणबीर कपूर करते थे बुली, वरुण धवन ने सुनाए बचपन के किस्से

भाई के साथ मिलकर रणबीर कपूर करते थे बुली, वरुण धवन ने सुनाए बचपन के किस्से

वरुण धवन ने हाल ही में अपने रणबीर कपूर के साथ बचपन के किस्से शेयर किए हैं। जिसमें वरुण ने बताया कि कैसे रणबीर उनके भाई रोहित के साथ मिलकर उन्हें बुली किया करते थे।

Varun Dhawan And Ranbir kapoor- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM वरुण धवन और रणबीर कपूर

वरुण धवन ने अपने 12 साल के करियर में बॉलीवुड में खास जगह बना ली है। अब वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वरुण ने हाल ही में अपने बचपन से मजेदार किस्से सुनाए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे रणबीर कपूर उनके भाई के साथ मिलकर उन्हें बुली किया करते थे। वरुण ने बताया कि मेरा भाई और रणबीर कपूर बचपन से दोस्त रहे हैं। दोनों मिलकर मेरी टांग खींचा करते थे। लेकिन मैं छोटा था और मुझे ये सब सहना पड़ता था। 

वरुण धवन ने सुनाए बचपन के किस्से

द रणवीर शो में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक बातचीत के दौरान वरुण धवन ने अपने बचपन के किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने भाई रोहित धवन और बचपन के दोस्त रणबीर कपूर के खिलाफ खेल रहे थे। जबकि रणबीर आमतौर पर जब वरुण के साथ अकेले होते हैं तो काफी अच्छा व्यवहार करते हैं, लेकिन जब वह रोहित के साथ होते हैं तो चीजें बदल जाती हैं।

भाई के साथ मिलकर धमकाते थे रणबीर कपूर

वरुण ने कहा, 'उनका ये बड़ा है कि जब साथ में होते हैं तो मुझे धमकाते हैं। रणबीर जब अकेला होता है तब बहुत अच्छे हैं मेरे साथ पर जब मेरे भाई के साथ हैं तब वह भी उस बड़े भाई वाले जोन में रहते थे। दोनों मेरी खूब टांग खींचते थे और बुली किया करते थे।' बता दें कि रणबीर कपूर और रोहित धवन बचपन के दोस्त रहे हैं। दोनों के पिता फिल्मी परिवार का हिस्सा थे। दोनों ने ही बचपन से ही काफी समय साथ बिताया है। भाई के साथ वरुण धवन भी रणबीर कपूर के साथ काफी समय बिता चुके हैं। वरुण इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वरुण की ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में वरुण के साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं। फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है और कलीस ने डायरेक्ट किया है। 

Latest Bollywood News