एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन मे लगातार बिजी चल रहे हैं। एक्टर अपनी को-स्टार कियारा के साथ अलग-अलग जगह जाकर अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म की स्टारकास्ट रिएलीटी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर भी पहुंची।
मेकर्स ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें शो के जज के साथ फिल्म की स्टारकास्ट नजर आ रही है। वायरल हो रहे प्रोमो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन रिएलीटी शो के जरिए ये जानना चाहते हैं कि आखिर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश कब शादी कर रहे हैं? वरुण और करण के बीच की ये मस्ती फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल वरुण धवन कहते नजर आ रहे हैं कि करण सबसे अच्छे ब्वॉयफ्रेंड है। तो ऐसे में अब शादी तो करनी ही पड़ेगी। वरुण की बात सुनने के बाद करण शरमाते हुए कहने लगते हैं मैं तैयार हूं, तेजस्वी से पूछो आप। करण की बात सुनते ही वरुण धवन टीवी के जरिए तेजस्वी से सावल करते हैं कि क्या वो करण संग जुग जुग जीना चाहती हैं। इस सवाल का जवाब देने के वरुण धवन तेजस्वी से कहा कि वो सोशल मीडिया पर भी इसका जवाब दे सकती हैं।
वरुण के इस सवाल के जवाब का सभी को इंतज़ार रहेगा। बिग बॉस के घर से शुरू हुई इस लव-स्टोरी को सब पूरा होता हुआ देखना चाहते हैं। करण और तेजस्वी एक साथ बेहद प्यारे लगते हैं और दोनों आए दिन एक साथ कैप्चर भी किए जाते हैं। वहीं अगर बात करें वरुण धवन की फिल्म की तो - जुग जुग जियो 24 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है।
ये भी पढ़िए -
Latest Bollywood News