A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Uunchai: फिल्म ‘ऊंचाई’ का पहला सॉन्ग ‘केटी को’ का टीजर हुआ रिलीज, Amitabh Bachchan के साथ डैनी ने भी किया चांस पे डांस

Uunchai: फिल्म ‘ऊंचाई’ का पहला सॉन्ग ‘केटी को’ का टीजर हुआ रिलीज, Amitabh Bachchan के साथ डैनी ने भी किया चांस पे डांस

Uunchai 1st Song 'Keti Ko': फिल्म ऊंचाई का पहला गाना 'केटी को' का टीजर रिलीज हुआ है। बता दें यह पूरा गाना 22 अक्टूबर को दुनिया के सामने आ जाएगा।

Uunchai- India TV Hindi Image Source : UUNCHAI Uunchai

Highlights

  • फिल्म ऊंचाई का पहला गाना 'केटी को' का टीजर रिलीज हुआ है
  • यह पूरा गाना 22 अक्टूबर को दुनिया के सामने आ जाएगा

Uunchai 1st Song 'Keti Ko': साल की सबसे बहुचर्चित और प्रतिष्ठित मेगा स्टारर फ़िल्म ऊंचाई का पहला गाना 'केटी को' का टीजर रिलीज हुआ है। बता दें यह पूरा गाना 22 अक्टूबर को दुनिया के सामने आ जाएगा। इस गाने की एक छोटी-सी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई। इस गाने में सर पर नेपाली टोपी लगाए अमिताभ बच्चन फ्लोर पर अपने यूनिक स्टाइल में थिरकते नजर आ रहे हैं। 'केटी को' गाने के बोल भले दर्शको को सोचने पर मजबूर कर रहे होंगे कि आखिरकार इसका क्या मतलब है, लेकिन इस चारों के बीच की केमिस्ट्री यही बता रही हैं कि अगर गहरें दोस्त मिल जाये तो हर पल एक त्योहार जैसा होता हैं जो इस गाने में साफ दिखाई दे रहा है| 

कमाल की ऊर्जा 

गानें में चारों के बीच की एनर्जी कमाल की हैं। उम्र भले पचपन की हो लेकिन जोश किसी युवा से कम नही हैं। ' केटी को ' गाने को कोरियोग्राफ किया है सेलेब्रेटी डांस मास्टर शबीना खान ने, जो कहती हैं ," गाने के वक़्त बच्चन सर खुद वहाँ खड़े होकर व्यक्तिगत रूप से अवलोकन और पूर्वाभ्यास कर रहे थे और अनुपम जी,बोमन जी और डैनी सर की ऊर्जा भी कमाल की थी और यही वजह है कि ये गाना इतना खूबसूरत बन पाया। ऊंचाई 2022 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी मूल कहानी दोस्ती है। फिल्म की टैगलाइन- दोस्ती ही उनकी प्रेरणा हैं।

Rakhi Sawant शरीर पर बल्ब लपेटकर सड़क पर उतरीं, कहा 'मैं किसी पटाखे से कम नहीं'

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

समुद्र तल से 17000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर फिल्माई गई इस फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता अपने अभिनय से फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए नजर आएंगे। फिल्म  हमें दिल्ली से नेपाल के हिमालय तक के रोड ट्रिप पर ले जाता है पर कैसे! यह स्क्रीन पर देखने लायक होगा। सूरज आर. बड़जात्या द्वारा निर्देशित, राजश्री प्रोडक्शंस, महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से निर्मित, 'ऊंचाई'11 नवंबर 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Uunchai Video Viral: ऑन कैमरा नहीं ऑफ कैमरा भी दोस्ती निभा रहे हैं ‘ऊंचाई’ के कलाकार, ब्लैक ड्रेस में रैंप वॉक का वीडियो हुआ वायरल

Latest Bollywood News