Published : Jan 03, 2023 17:41 IST, Updated : Jan 03, 2023, 17:42:30 IST
Sheezan Khan big relief from court: टीवी व बॉलीवुड एक्ट्रेस 23 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से उनके बॉयफ्रेंड व कोस्टार शीजान खान पुलिस की हिरासत में हैं। अब तक इस केस में लगातार कई खुलासे होते जा रहे हैं। शीजान और तुनिषा के परिवार भी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में अब शीजान के लिए एक अच्छी खबर है कि कोर्ट ने उन्हें दो मामलों में राहत दी है।
नहीं कटेंगे शीजान के बाल
वसई कोर्ट से शीज़ान को मिली बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने jail manual के मुताबिक शीज़ान के बाल को अगले एक महीने तक ना काटे जाने का आदेश दिया है। अब जेल अथॉरिटी शीजान के बाल नहीं काट सकेगी। आपको बता दें कि जेल मेनुअल के मुताबिक कैदियों के बाल छोटे रखे जाते हैं। लेकिन अपने किरदार के कारण शीजान लंबे बाल रखते हैं।
इसके साथ ही शीजान को एक बड़ी राहत यह मिली है कि उन्हें जेल में काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी। जेल प्रशासन को कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि जल्द ही शीजान की काउंसलिंग कराने का भी प्रबंध किया जाए।