तृषा कृष्णन ने मंसूर अली खान के माफी मांगने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- गलती करना...
मंसूर अली खान ने बीते दिनों तृषा कृष्णन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। वहीं बीते दिन मंसूर अली खान ने तृषा से माफी भी मांग ली थी, जिसके बाद अब अभिनेत्री ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों 'लियो' फेम पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और मंसूर अली खान के बीच की कंट्रोवर्सी छाई हुई है। एक्टर मंसूर अली खान ने तृषा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद कई लोगों ने उनका विरोध किया लेकिन इसके बाद फिर मंसूर अली खान ने बेतुका बयान देकर माफी न मांगने की बात कही। अब इस मामले में पुलिस ने मंसूर के खिलाफ एक्शन भी लिया और जिसके बाद बीते दिन एक पोस्ट शेयर करके मंसूर ने तृषा से माफी मांगी। वहीं अब अभिनेत्री ने मंसूर के माफी मांगने पर रिएक्शन दिया है। लियो को-स्टार के माफी पर एक्ट्रेस ने ये बात कही है।
मंसूर अली खान के माफी पर तृषा कृष्णन ने तोड़ी चुप्पी
तृषा कृष्णन ने मंसूर अली खान के माफी पर रिएक्शन देते हुए अपने एक्स (ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- 'गलती करना मानव का स्वभाव है और क्षमा देवताओं का गुण।' तृषा कृष्णन के ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
क्या था मंसूर का बयान
90 के दशक की तमिल फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए मशहूर मंसूर ने कहा था कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि फिल्म 'लियो' में तृषा कृष्णन के साथ उनके पास करने के लिए कोई दृश्य नहीं था। उन्होंने कहा कि शुरू में, उन्होंने सोचा था कि त्रिशा के साथ उनका एक बेडरूम सीन होगा जहां वह उनके साथ बलात्कार का सीन क्रिएट कर सकते थे। मंसूर की टिप्पणियों के बाद एक्ट्रेस ने एक्स पर एक नोट लिखा, जिसमें कहा कि वह ये सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें अपने जीवन में कभी भी मंसूर के साथ काम न करना पड़े।
पुलिस ने मंसूर के खिलाफ दर्ज किया था केस
वहीं इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंसूर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में केस दर्ज कर लिया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देश के अनुसार, थाउजेंड लाइट्स ऑल-वुमेन पुलिस ने मंसूर पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से बोले गए शब्द, इशारा या कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया है। जैसे ही मंसूर का ये मामला पुलिस तक पहुंचा उन्होंने बीते दिन पोस्ट शेयर कर तृषा कृष्णन के माफी मांग ली।
इन्हें भी पढ़ेंः
वीडियो कॉल के दौरान पापा रणबीर कपूर को कुछ इस तरह से प्यार करती हैं राहा, बॉबी देओल ने किया खुलासा
'इंडियन आइडल 14' में करिश्मा कपूर को आई इस शख्स की याद, सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस