हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनाई गई जो दोस्ती के लिए मिसाल है और इस रिश्ते के मायने भी समझाता है। दोस्ती जीवन के सबसे अनमोल बंधनों में से एक है। यह रिश्ता खून का न होते हुए भी सभी के लिए खास होता है। हिंदी सिनेमा में कई फिल्में और सीरीज दोस्ती पर बनाई गई है, जिन्हें आज भी देख कर लोगों को अपने दोस्तों की याद आ जाती है। 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'थ्री इडियट्स' और 'छिछोरे' जैसी कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें दोस्ती के रिश्ते को बहुत अच्छे से पेशा किया गया है।
आरआरआर
एस.एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' साल 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में भीम (जूनियर एनटीआर) और राम (राम चरण) की दोस्ती को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। 'आरआरआर' की स्टोरी के साथ ही इसके गाने भी काफी फेमस हुए। खासकर 'नाटू नाटू' सॉन्ग आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है।
थ्री इडियट्स
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'थ्री इडियट्स' में रेंचो, फरहान और राजू जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया। इस फिल्म में तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलते हैं और अपने करियर गोल्स पर फोकस करने के लिए एक-दूसरे की मदद करते हैं। आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी की इस फिल्म को देख आपको अपने कॉलेज के दोस्तयाद आने वाले हैं।
छिछोरे
फिल्म 'छिछोरे' में भी दोस्ती के रिश्तो को बहुत ही अनोखे अंदाज में दिखाया है। इस फिल्म को बेस्ट हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है। नितेश तिवारी की इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा लीड रोल में थे।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
तीन दोस्तों ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की दोस्ती पर बेस्ड 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे। तीनों अपनी जिंदगी को फुल ऑन एंजॉय करने के लिए स्पेन में ट्रिप पर जाते हैं। बता दें कि यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया था।
Latest Bollywood News