Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडThe Kerala Story: केरल की मस्जिद में हिंदू कपल ने रचाई धूमधाम से शादी, AR Rahman ने शेयर किया वीडियो
The Kerala Story: केरल की मस्जिद में हिंदू कपल ने रचाई धूमधाम से शादी, AR Rahman ने शेयर किया वीडियो
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज होने से पहले विवाद में फंस गई है। वही एआर रहमान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक हिंदू कपल मस्जिद में शादी कर रहे हैं।
Published : May 04, 2023 23:30 IST, Updated : May 04, 2023, 23:30:23 IST
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज होने से पहले विवाद में फंस गई है। एक तरफ जहां इस फिल्म का विवाद कम नहीं हो रहा है। कई लोगों का कहना है कि ये फिल्म केरल राज्य की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। इसी बीच एआर रहमान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक हिंदू कपल मस्जिद में शादी कर रहे हैं। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सिंगर एआर रहमान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक हिंदू जोड़ा मस्जिद में शादी कर रहा। इस वीडियो को शेयर करते हुए रहमान ने लिखा, “शानदार, इंसानियत के लिए प्यार बिना किसी शर्त के होना चाहिए।” इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन ये वीडियो पुराना है। शादी कर रही इस लड़की की मां की हालत ठीक नहीं थी जिस कारण उन्होंने मस्जिद कमेटी से मदद मांगी थी और कमेटी ने मस्जिद में शादी के लिए मंडप सजाया था और पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ ये शादी हुई थी।
‘द केरल स्टोरी’ शुक्रवार 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट की गई और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया हैं। 40 करोड़ की लागत से बनी सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' 4 लड़कियों की कहानी पर आधारित है जिसमें 3 का ब्रेनवाश कर उन्हें दूसरे धर्म से ले जाकर उनका शोषण किया जा रहा दिखाया गया है। इस फिल्म को जहां एक पक्ष सही कहानी बता कर इसका प्रचार कर रहा है तो दूसरा पक्ष इसे मनगढ़ंत बताता नजर आ रहा है।