Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडThe Kerala Story Box office collection prediction: 'द कश्मीर' फाइल्स जैसा कमाई कर पाएगी फिल्म? जानिए पहले दिन कितना होगा बिजनेस
The Kerala Story Box office collection prediction: 'द कश्मीर' फाइल्स जैसा कमाई कर पाएगी फिल्म? जानिए पहले दिन कितना होगा बिजनेस
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ आज यानि 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कि पहले दिन फिल्म कितनी कमाई कर सकती है।
Published : May 05, 2023 17:33 IST, Updated : May 05, 2023, 17:54:33 IST
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ आज यानि 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवाद में घिर गई थी। फिल्म रिलीज होने से पहले वैसा ही मौहल देखने को मिला जैसा 'द कश्मीर' फाइल्स के समय था। बता दें लोगों का कहना है कि ये फिल्म केरल राज्य की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। आइए जानते हैं कि पहले दिन फिल्म कितनी कमाई कर सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उतना जादू नहीं दिखा पाएगी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन 5 से 7 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म रिलीज के पहले इस फिल्म का काफी बोलबाला था जैसा हमे 'द कश्मीर' फाइल्स के दौरान देखने को मिला था। बता दें 'द कश्मीर' फाइल्स ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
‘द केरल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट की गई और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म है। ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया हैं। 40 करोड़ की लागत से बनी सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' 4 लड़कियों की कहानी पर आधारित है जिसमें 3 का ब्रेनवाश कर उन्हें दूसरे धर्म से ले जाकर उनका शोषण किया जा रहा दिखाया गया है। इस फिल्म को जहां एक पक्ष सही कहानी बता कर इसका प्रचार कर रहा है तो दूसरा पक्ष इसे मनगढ़ंत बताता नजर आ रहा है। 'द केरल स्टोरी' फिल्म 'सेल्फी', 'शहजादा' और 'द कश्मीर फाइल्स' को मात देगी। बता दें 'सेल्फी' ने पहले दिन 2.55 करोड़, शहजादा ने 6 करोड़ और 'द कश्मीर फाइल्स' ने 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।