The Kashmir Files Tax Free: विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए एक और खुशखबरी आई है। फिल्म को सबसे पहले हरियाणा राज्य ने टैक्स फ्री किया और अब पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद एक अन्य राज्य ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। बताया जा रहा है कि गुजरात में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
इस तरह अब हरियाणा और गुजरात में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब देखना है कि कौन-कौन से राज्यों में इस फिल्म को लेकर कर मुक्त किया जाता है। हालांकि, उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए।
एएनआई ने ट्वीट किया है, गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री किया गया है। इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही इसको लेकर गुजरात राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं।
बता दें, हरियाणा सरकार ने जब फिल्म को टैक्स फ्री किया तब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया था। ट्वीट कर के लिखा था- ‘बहुत आभार माननीय @mlkhattar जी। कोरोना काल की आर्थिक समस्याओं के बाद सामान्य परिवारों को यह फिल्म देखने में आपका यह निर्णय मदद करेगा।’
Latest Bollywood News