A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Dadasaheb Phalke Awards 2023: 'द कश्मीर फाइल्स' को मिला दादा साहेब अवॉर्ड, 'आरआरआर' ने भी मारी बाजी

Dadasaheb Phalke Awards 2023: 'द कश्मीर फाइल्स' को मिला दादा साहेब अवॉर्ड, 'आरआरआर' ने भी मारी बाजी

फिल्म The Kashmir Files और RRR को मिला बेस्ट फिल्म का 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड'। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ फिल्म 'आरआरआर' को भी बेस्ट फिल्म का 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड' मिला है।

The kashmir Files and RRR- India TV Hindi Image Source : DADASAHEB PHALKE AWARDS 2023 Dadasaheb Phalke Awards 2023

कश्मीर हिंसा पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को अवॉर्ड मिला है। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म होने का 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड' (Dada Saheb Falke Award 2023) मिला है। 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को भी बेस्ट फिल्म होने का 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड' मिला है। सोमवार को 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड' की घोषणा हुई, जिसमे 'द कश्मीर फाइल्स' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।  सोमवार को हुए इस अवॉर्ड समारोह में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। वहीं आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी में बेहतरीन अभियन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला। अनुपम खेर, रणबीर कपूर, रेखा, वरुण धवन, रिषभ शेट्टी और कई अन्य को भी अवॉर्ड दिया गया है।

आउटस्टेंडिंग कंट्रिब्यूशन का अवॉर्ड- 
'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन प्रतिभा को सम्मानित करता है। फिल्म जगत में योगदान के लिए अभिनेत्री रेखा को आउटस्टेंडिंग कंट्रिब्यूशन का अवॉर्ड मिला है। अजय देवगन की फिल्म 'रुद्रा' को बेस्ट वेबस सीरीज का अवॉर्ड मिला। अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर कपूर को सर्वश्रेष्ट अभिनेता और अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है। एक्टर रणबीर कपूर को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में उनके शानदार अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है। वहीं, एक्टर वरुण धवन को उनकी फिल्म 'भेड़िया' के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है।  विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए अभिनेता अनुपम खेर को मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। 

  • सर्वश्रेष्ठ फिल्मः द कश्मीर फाइल्स
  • फिल्म ऑफ द ईयरः RRR
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशकः 'चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के लिए आर बाल्की
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेताः 'ब्रह्मास्त्र' के लिए रणबीर कपूरः भाग 1
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीः 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट
  • मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टरः ऋषभ शेट्टी, 'कांटारा' के लिए
  • सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीजः 'रुद्रः द एज ऑफ डार्कनेस’ 
  • क्रिटिक्स बेस्ट एक्टरः वरुण धवन (भेड़िया)
  • वर्ष की टेलीविजन श्रृंखलाः 'अनुपमा' 
  • मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयरः 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए अनुपम खेर
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफरः 'विक्रम वेधा' के लिए पीएस विनोद

ये भी पढ़ें-

सोनू निगम के संग हुई धक्का मुक्की पर सिंगर ने खुद सुनाया पूरा वाकया, जानिए क्या हुआ था उस वक्त

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा के पीठ पीछे हाथ में हाथ डालकर घूमेंगे अनुज और माया, लोग समझेंगे पति-पत्नी

कंगना रनौत को ऋतिक रोशन और दिलजीत दोसांझ में से कौन लगता है बढ़िया एक्टर? सवाल पूछने वाले को मिला दो टूक जवाब

 

Latest Bollywood News