A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड The Kashmir Files: कश्मीरी हिंदुओं का चेहरा बने अनुपम खेर, बोले- ''कोई दोषी नहीं पाया गया, किसी को सजा नहीं हुई''

The Kashmir Files: कश्मीरी हिंदुओं का चेहरा बने अनुपम खेर, बोले- ''कोई दोषी नहीं पाया गया, किसी को सजा नहीं हुई''

अब अनुपम खेर ने कू एप पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में अनुपम खेर ने कहा है- ''आप सब तक पहुंचने के लिए छटपटा रहा हूं।''

The Kashmir Files- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM The Kashmir Files

Highlights

  • अनुपम खेर ने कू एप पर एक वीडियो शेयर किया है।
  • 'द कश्मीर फाइल्स' का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है।

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भारत के जाने-माने अभिनेता हैं, उन्होंने दशकों से लोगों को अपने अभिनय से हैरान किया है, और अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में हमें सौंपी हैं। इस वक्त अनुपम खेर की एक फिल्म काफी चर्चा में है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'द कश्मीर फाइल्स' की जिसमें अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडित के दर्द को उकेरा है। इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है।

अब अनुपम खेर ने कू एप पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में अनुपम खेर ने कहा है- ''आप सब तक पहुंचने के लिए छटपटा रहा हूं।''

शमा ने शेयर कीं बैचलरेट पार्टी की ब्यूटीफुल फोटोज, कहा- फाइनली दुल्हन वाली फीलिंग आ ही गई

वीडियो के कैप्शन में अनुपम ने लिखा है- ''आज मैं सिर्फ़ अभिनेता नहीं रहा।मैं गवाह हूँ और #TheKashmirFiles मेरी गवाही है।वो सब कश्मीरी हिंदू,जो या तो मार डाले गए या जीते जी एक शव की तरह जीने लगे।अपने पुरखों की ज़मीन से उखाड़ कर फेंक दिए गए।आज भी न्याय को तरस रहे हैं।अब मैं उन सब कश्मीरी हिंदुओं की ज़ुबान और चेहरा हूँ।''

"नमस्ते, ईश्वर की कृपया और आप सबके प्यार व आर्शीवाद से, मैं 522 फिल्में कर चुका हूं, अनुपम खेर हूँ। पात्र बनता हूं,  अभिनय करता हूं। हंसाता-रुलाता हूं। यही मेरा सारांश है। लेकिन इस बार मैं कोई पात्र नहीं बना। मैंने अभिनय नहीं किया और 'कश्मीर फाइल्स' कोई डायलॉग भरी कहानी भी नहीं है। 32 साल पहले लाखों कश्मीरी हिंदू तहस-नहस कर दिए गए, हमारे भाई-बहन, बूढ़े-बच्चे, मेरे अपने मानो मेरे हाथ, पाओं, बाजू, मेरा खून, ये हाड़ मांस का शरीर जैसे रातों-रात जिहाद ने रौंद डाला। 90 करोड़ का यह भरा-पूरा देश बेखबर रहा। पुलिस मानों गायब हो गई। सेना छावनियों में पड़ी रही, और कश्मीर हम हिंदूओं से खाली करा लिया गया।''

अक्षय कुमार ने मीडियाकर्मियों के लिए लिखा पोस्ट, कहा- 'बारिश आए या बिजली कड़के आप हमेशा साथ रहे'

अनुपम ने आगे कहा- ''कोई जांच नहीं हुई। आज तक कोई आयोग नहीं बैठा। कोई मुकदमा नहीं चला। कोई दोषी नहीं पाया गया। किसी को सजा नहीं हुई। हां मुद्दा जरूर उछाला गया। लेकिन जिहादियों के लिए आधी रात में खुलने वाली अदालत ने हमें सुनने से भी मना कर दिया।" 

Latest Bollywood News