The Gray Man: साउथ के सुपरस्टार धनुष की अदाकारी का तो पूरा देश दीवाना है। अब भारत के साथ-साथ विदेश में भी साउथ एक्टर छाने के लिे पूरी तरह तैयार हैं। धनुष अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसकी सारी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं। एक्टर जल्द ही रूसो ब्रदर्स की फिल्म 'द ग्रे मैन' में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म 22 जुलाई को अपनी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म में क्रिस इवांस, रयान गोसलिंग, एना डे अरमास, रेगे-जीन पेज जैसे हॉलीवुड कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज़ से पहले मेकर्स ने एक वीडियो प्रोमो शेयर किया है। इस वीडियो में साउथ स्टार धनुष दमदार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आ रहे हैं। ये प्रोमो एक्शन से भरपूर है। इस वीडियो में धनुष रयान गोसलिंग से धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो देख धनुष के फैंस काफी खुश है।
बता दें फिल्म की रिलीज से पहले, रविवार को यूएस में मीडिया के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी। जहां धनुष को सभी की तारीफें मिली। धनुष के फैंस को उनका एक्शन अवतार जरूर पसंद आएगा। 'द ग्रे मैन' एक एक्शन थ्रिलर है जिसे 'अवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers Endgame) जैसी फ़िल्में बना चुके रूसो ब्रदर्स ने डायरेक्ट किया है। 'द ग्रे मैन' की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा रहे फिल्ममेकर जेफ इविंग ने फिल्म में धनुष को देखने के बाद अपने ट्वीट में लिखा, "धनुष ने रॉक कर दिया! उन्होंने कमाल कर दिया, अगर सीक्वल बनता है तो उन्हें फिर से देखना चाहूंगा।"
खबरों की मानें तो फिल्म में धनुष का किरदार ज्यादा देर तक का नहीं है। लेकिन कम वक्त ही साउथ एक्टर सभी के ज़हन पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। फिल्म का अब इंडियन ऑडियंस भी देखने के लिए बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रही हैं।
ये भी पढ़िए -
Latest Bollywood News