Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडThank God Trailer रिलीज से पहले सामने आया अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फर्स्ट लुक पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
Thank God Trailer रिलीज से पहले सामने आया अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फर्स्ट लुक पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
Thank God Trailer:अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म फिल्म 'थैंक गॉड' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करने के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है।
Published : Sep 08, 2022 13:56 IST, Updated : Sep 08, 2022, 13:57:30 IST
Thank God Trailer: फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)और अजय देवगन (Ajay Devgn) इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। हाल ही में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करने के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है।
'थैंक गॉड' से सामने आए अजय देवगन के फर्स्ट लुक पोस्टर में वो सूट में सिंघासन पर बैठे दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म में चित्रगुप्त की भूमिका में अजय देवगन नजर आएंगे जैसा की रकुल ने पोस्टर शेयर करने के साथ खुलासा किया है। ये एक कॉमेडी फिल्म होगी। फर्स्ट लुक पोस्टर में लिखा है की फिल्म का ट्रेलर कल यानी 9 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं, वहीं कहानी आकाश कौशिक और मधुर शर्मा ने लिखी है। फिल्म में नोरा फतेही का एक आइटम नंबर भी आपको देखने को मिलेगा। 25 अक्टूबर को ये थैंक गॉड सिनेमाघरों में रिलीज होगी।