A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड CM रेवंत रेड्डी और अल्लू अर्जुन के बीच तनातनी, पीड़ित परिवार के लिए एक्टर को करना पड़ेगा ये काम

CM रेवंत रेड्डी और अल्लू अर्जुन के बीच तनातनी, पीड़ित परिवार के लिए एक्टर को करना पड़ेगा ये काम

‘पुष्पा 2 द रूल’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहली हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और इसके साथ ही एक 8 साल का बच्चा घायल हो गया। अब इस मामले में परिवार की मदद की योजना बनाई जा रही है।

Allu arjun, Revanth Reddy- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अल्लू अर्जुन और रेवंत रेड्डी।

‘पुष्पा 2 द रूल’ लगातार सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। रिलीज के बाद से सिर्फ 18 दिनों में फिल्म ने 1500 करोड़ की कमाई कर ली है। एक और फिल्म की सफलता की चर्चा है वहीं दूसरी और फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुई दुखद घटना से लोगों का ध्यान नहीं हटा है। संध्या थियेटर मामले में CM और अल्लू अर्जुन के बीच तनातनी का माहौल देखने को मिल रहा है। फिलहाल अब इसका समाधान निकालने की योजना बनाई गई है। इस योजना का फायदा पूरी तरह से पीड़ित परिवार को मिलेगा और उनकी कुछ मदद हो सकेगी।

क्या था पूरा मामला

दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लु अर्जुन अपने परिवार और अपनी हीरोइन रश्मिका मंदाना के साथ पहुंचे थे। एक्टर फिल्म की रिलीज और लोगों का उत्साह देखने के उद्देश्य से पहुंचे थे। इसी दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और इसमें एक महिला की मौत हो गई और उसी महिला के 8 साल के बच्चे की गंभीर चोट आईं। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पूरे मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा। फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई थी। इस घटना के बाद जहां अल्लू अर्जुन को जनता और फिल्म कलाकारों का साथ मिला, वहीं दूसरी ओर एक्टर ने इस मामले पर चिंता जाहिर की और कहा कि वो पीड़ित परिवार के साथ हैं।

इस तरह की जाएगी परिवार की मदद

अब CM रेवंत रेड्डी के करीबी सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि सीएम ने पीड़ित परिवार के लिए ताउम्र मदद का संदेश अल्लू अर्जुन तक पहुंचाया है। इसके तहत 2 करोड़ रुपये के कोर्पस से श्री तेजा ट्रस्ट' की स्थापना की जाएगी। इसमें अल्लू अर्जुन 1 करोड़ रुपये दान करेंगे। निर्देशक सुकुमार 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। वहीं प्रोड्यूसर मैत्री मूवीज 50 लाख रुपये का योगदान देंगे। इस ट्रस्ट की मदद से पीड़ित परिवार को बेहतर चिकित्सा देखभाल और बच्चे को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी। लॉन्ग टर्म मदद के लिए ट्रस्ट की मूल राशि से अर्जित ब्याज का उपयोग किया जाएगा।

ट्रस्ट सदस्य

श्री तेजा के पिता और फिल्म उद्योग की कुछ प्रमुख हस्तियां इस ट्रेस्ट की सदस्य होंगी। ट्रस्ट के मकसद को हांसिल करने के लिए यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त धनराशि जुटाई जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अल्लू अर्जुन व्यक्तिगत रूप से ट्रस्ट की घोषणा करेंगे। अब तक अल्लू अर्जुन की ओर से केवल 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की गई थी। रेवंत रेड्डी सरकार में मंत्री कोमाटि रेड्डी ने राघव ट्रस्ट के माध्यम से परिवार को 25 लाख रुपये प्रदान किए हैं। निर्माता मैत्री मूवी ने परिवार को 50 लाख रुपये की मदद दी है।

Latest Bollywood News