Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडSwara Bhasker को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट करना पड़ा महंगा, यूजर्स जमकर कर रहे ट्रोल
Swara Bhasker को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट करना पड़ा महंगा, यूजर्स जमकर कर रहे ट्रोल
Mahatma Gandhi Death Anniversary: स्वरा भास्कर ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अब स्वरा का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
Published : Jan 30, 2023 22:03 IST, Updated : Jan 30, 2023, 22:03:56 IST
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 75वीं पुण्यतिथि पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं। वही आज के दिन पीएम मोदी समेत देश के तमाम नेताओं ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को नमन किया। इसी बीच बहुत से फिल्मी सितारें भी महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं, लेकिन अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने आज कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद से लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, ” गांधी हम शर्मिन्दा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।” हालांकि स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए पुण्यतिथि को गांधी जयंती लिख दिया था, जिस कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने थोड़ी देर बाद ट्वीट को डिलीट करके उसे ठीक किया। वही एक यूजर ने कहा गांधी हम शर्मिंदा है। पुण्यतिथि के दिन जयंती बनाने वाले अभी तक ज़िंदा है।
आज महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी को एक काले दिन के तौर पर दर्ज है। साल 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है।