अनुराग कश्यप से मिलना चाहते थे सुशांत सिंह, डायरेक्टर ने चैट शेयर कर जताया दुख
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कुछ बातें शेयर कि है, अनुराग ने कहा की अब मुझे मलाल होता है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत तो ने इस दुनिया को तो अलविदा दिया है पर आज भी उनके फैंस उन्हें भूल नहीं पाए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग की तो दुनिया दीवानी है, एक्टर सुशांत का लुक और सरलता लोगों को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर देती है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत का खुलासा तो अभी तक नहीं हुआ पर फैंस इस बारे में आए दिन बात करते रहते हैं, कई बार नए खुलासे भी हुए है पर इन सब बातों में कितनी सच्चाई है ये तो अभी तक पता नहीं चला है।
मलाल रहेगा-
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्हें इस बात जिंदगी भर मलाल रहेगा कि उन्होंने अंतिम समय पर सुशांत सिंह राजपूत को मिलने से मना कर दिया, जबकि सुशांत उनसे बात करना चाहते थे। अनुराग का कहना है की सुशांत ने निधन के तीन सप्ताह पहले उनसे मिलना को कहा था। ये बात उन्हें सुशांत के किसी करीबी दोस्त से पता चली थी, लेकिन अनुराग ने उनसे बात करने से मना कर दिया।
शेयर की चैट-
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर कुछ चैट शेयर किए हैं। अनुराग लिखते हैं- 'मैं माफी चाहूंगा कि मैं ऐसा कर रहा हूं, लेकिन सुशांत के मरने से पहले की चैट है। ये सुशांत के मैनेजर के साथ मेरी चैट है, ये बात 22 मई की ये सच है मैं सुशांत संग काम नहीं करना चाहता था, लेकिन मेरे अपने कारण थे। इस चैट के बाद अनुराग कश्यप ने उस दिन की भी चैट रिलीज की है जब सुशांत की मौत हो गई थी।
न मिलने की वजह-
अनुराग ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि उनके और सुशांत के बीच संबंध अच्छे नहीं थे क्योंकि सुशांत ने एक बार उनकी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सुशांत से जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया और दुख भी जताया। उन्होंने कहा की पुरानी बातों के कारण मैं सुशांत सिंह राजपूत से नहीं मिलना चाहता था। अनुराग ने 2020 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स की फिल्म 'मुक्काबाज' के लिए काम करने से मना कर दिया था। बाद में इस फिल्म के लीड एक्टर के तौर पर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम विनीत कुमार को लिया गया।
ये भी पढ़ें-
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Annu Kapoor, सीने में दर्द की शिकायत के बाद चल रहा था इलाज