Sunny Deol ने किया बड़ा खुलासा, बोले- इस वजह से हो गया था दिवालिया, अब नहीं करूंगा ये गलती!
'गदर 2' के सुपर हिट होने के बाद सनी देओल ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो किस वजह से दिवालिया हो गए थे और साथ ही कहा कि अब वो ये गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे।
'गदर 2' की रिलीज के बाद से ही सनी देओल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी अपनी फिल्म, कभी अपने बंगले तो कभी अपने बयानों को लेकर सनी छाए हुए हैं। सनी देओल फिल्म रिलीज के बाद भी 'गदर 2' के प्रमोशन्स कर रहे हैं। सनी विदेश में भी अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। हाल में ही सनी देओल का एक नया बयान चर्चा में बना हुआ है। सनी ने अपने इस बयान से खलबली मचा दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अब एक्टिंग के सिवा कुछ नया ट्राई नहीं करेंगे।
सनी नहीं करेंगे फिल्में प्रोड्यूस
हाल में ही सनी देओल ने बीबीसी को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो अब फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस नहीं करेगें। वो एक्टर रह कर ही लोगों का दिल जीतेंगी और लगातार अच्छे किरदारों में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस न करने की वजह भी बताई है। एक्टर ने कहा कि वो जब भी फिल्में प्रोड्यूस करते हैं तो दिवालिया हो जाते हैं। आखिरी फिल्म जिसके उन्होंने प्रोड्यूस किया था वो उनके बेटे करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' थी।
सनी ने बताई वजह
सनी देओल ने वजह बताते हुए कहा, 'क्योंकि मैं दिवालिया हो जाता हूं। दुनिया बहुत कठिन हो गयी है। सालों पहले मैं चीजों को नियंत्रित कर सकता था क्योंकि डिस्ट्रीब्यूशन सामान्य था। वो लोग होते थे जिनसे हमारी बातचीत होती थी, जिनसे एक रिश्ता हुआ करता था। जब से कॉरपोरेट स्ट्रक्चर आया है, सब बदल गया है। किसी व्यक्ति के लिए अब टिक पाना अब मुश्किल है। आपको अपना पीआर करना होगा, इधर-उधर भागना होगा और वे आपको मनचाही संख्या में थिएटर्स नहीं देंगे। वो किसी व्यक्ति विशेष को वहां स्थापित नहीं होने देना चाहते। पिछले दशक में मुझे अपनी फिल्मों को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आप एक खास तरह का सिनेमा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप ऐसे में कोई खास सपोर्ट नहीं पाते।'
अब सनी करेंगे सिर्फ एक्टिंग
आगे सनी देओल बताते हैं, 'तो ऐसे में मैंने तय किया, सब चीजों को दूर फेंको। बस अब एक्टिंग पर ही टिके रहना है। अब मैं बतौर एक्टर एक्टिंग ही करना चाहता हूं। मैं एक एक्टर के तौर पर ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहता हूं।' बता दें, सनी देओल ने 'दिल्लगी', 'यमला पगला दीवाना फिर से', 'घायल वन्स अगेन' और 'पल पल दिल के पास'।
ये भी पढ़ें: मक्का पहुंचते ही चीख-चीख कर रोने लगीं राखी सावंत, रोते-बिलखते बोलीं- मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी!