सनी देओल का बंगला अब नीलाम नहीं होगा। बीते दिनों खबर थी कि 'गदर 2' अभिनेता सनी देओल का जुहू वाला विला नीलाम होने वाला है। इस विला का नाम सनी विला है। बताया जा रहा था कि सनी देओल पर 56 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसी कर्ज और ब्याज की वसूली के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उनका सनी विला नीलाम किया जा रहा है। निलामी की तारीख भी सामने आ गई थी, जिसकी एड भी अखबारों में दी जा रही थी। इसके अनुसार 25 सितंबर को आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये से नीलामी शुरू होनी थी। लेकिन अब 24 घंटे के अंदर बैंक ने अपने फैसला बदल लिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल की प्रॉपर्टी की नीलामी पर रोक लगा दी है।
सनी देओल के बंगले की नीलामी पर लगी रोक
जी हां, अब सनी देओल के बंगले की नीलामी पर रोक लगा दी गई है और इस बात की जानकारी खुद बैंक ऑफ बड़ौदा ने अखबार में एक एड के जरिए दी है। समाचार पत्र में प्रकाशित नोटिफिकेशन में लिखा है कि सनी देओल के बंगले की नीलामी के लिए बीते दिनों अखबार में जो नोटिस जारी किया गया था वो बिक्री कुछ तकनीकी वजहों के कारण वापस लिया जा रहा है। इसके साथ ही इस एड में सनी देओल का नाम और उनके घर का पता भी लिखा हुआ नजर आ रहा है।
Image Source : INDIA TVसनी देओल का बंगला अब नहीं होगा नीलाम !
सनी ने बैंक को 56 करोड़ रुपये चुकाए ?
बता दें कि इस विला की वसूली के लिए सनी को बैंक को 56 करोड़ रुपये चुकाने की आवश्यकता थी, हो सकता है उन्होंने यह भुगतान कर दिया हो, जिसके बाद उनके इस घर की नीलामी पर बैंक ने रोक लगा दी है। सनी देओल का विला मुंबई के गांधी ग्राम रोड पर स्थित है। इसके गारंटर के रूप में उनके पिता धर्मेंद्र के नाम शामिल हैं।
Happy Birthday Bhumika Chawla : फिल्म 'तेरे नाम' में जिसकी खूबसूरती पर फिदा हो गए थे सलमान खान, अब ऐसी दिखती है 'राधे' की 'निर्जला'
अयोध्या पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, हनुमानलला के दर्शन कर हुए धन्य बोले- ‘पूरी हुई सालों की प्रतीक्षा’
Latest Bollywood News